अवैध खनन केस: सीबीआई का 11 महीने में दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन
साहिबगंज में नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले में सीबीआई ने एक बार फिर बड़ी छापेमारी की। यह पिछले 11 महीनों में सीबीआई का दूसरा सर्च ऑपरेशन है। इस बार 62 अधिकारियों की टीम ने मंडरो प्रखंड के सिमरिया मौजा...
साहिबगंज। नींबू पहाड़ अवैध खनन मामले में सीबीआई (एसीबी) टीम का यहां बीते 11 महीने में यह दूसरा बड़ा सर्च ऑपरेशन है। इससे पहले सात दिसम्बर 2023 को सीबीआई टीम यहां बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन चलाया था। उस ऑपरेशन में झारखंड-बिहार के करीब 40 पदाधिकारियों को शामिल किया गया था। सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए अनुसंधानकर्ता को 29 नवम्बर को ही न्यायालय से सर्च वारंट (एसडब्ल्यू)मिल गया था। इसबार भी सीबीआई ने संबंधित न्यायालय से सर्च वारंट लेकर यहां छापेमारी करने पहुंची थी। इसके लिए सीबीआई ने करीब एक दर्जन टीम का गठन किया था। करीब 62 पदाधिकारियों को टीम में शामिल किया गया था। छापेमारी दल में शामिल अधिकांश पदाधिकारी पश्चिम बंगाल व दूसरे राज्यों से शामिल किए गए थे। सूत्रों ने बताया कि मंडरो प्रखंड के सिमरिया मौजा में हुए अवैध खनन के मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज केस में यह छापेमारी हुई। मई 2022 में भवानी चौकी के ग्राम प्रधान विजय हांसदा के स्तर से आठ लोगों के खिलाफ ऑन लाइन शिकायत के बाद यह मामला सुर्खियों में आया था। बाद में 30 जून को उन्होंने यहां के संबंधित कोर्ट में इसी मामले को लेकर शिकायत वाद दर्ज कराया था। विजय हांसदा के शिकायत वाद पर यहां के संबंधित कोर्ट ने सात जुलाई को साहिबगंज एससी-एसटी थाना को केस दर्ज कर इस केस का अनुसंधान करने का निर्देश दिया था । दिसम्बर में यहां के एससी-एसटी थाना में केस दर्ज हुआ। हालांकि जिला पुलिस के अनुसंधानकर्ता तत्कालीन एसडीपीओ ने कांड को असत्य पाते हुए न्यायालय में अंतिम प्रतिवेदन समर्पित किया। बाद में हाईकोर्ट के आदेश पर सीबीआई ने इसी केस को 20 नवम्बर 2023 को टेकओवर कर नए सिरे से अनुसंधान शुरू किया । इससे पहले भी सीबीआई डीएसपी केके सिंह के नेतृत्व एक साथ एक यहां दर्जन ठिकानों पर छापेमारी कर सर्च ऑपरेशान चला चुकी है। उस समय सीबीआई ने कुछ लोगों के यहां से जरूरी कागजात भी जब्त किया था।
फोटो 11 उधवा में जांच को पहुंची सीबीआई की गाड़ी।
फोटो 13, बरहड़वा में छापेमारी के करने पहुंचे सीबीआई के पदाधिकारी।
फोटो 32, मिर्जाचौेकी में छापे के बाद निकलती सीबीआई की गाड़ी।
रिकार्ड में नींबू पहाड़ का जिक्र नहीं
रिकार्ड में नींबू पहाड़ नहीं सिमरिया मौजा है सीबीआई को बताया कि राजस्व अभिलेख में नींबू पहाड़ का कोई वजूद नहीं है। सूत्रों के मुताबिक जिसे नींबू पहाड़ कहा जाता है, असल में वह सिमरिया मौजा के नाम से भू अभिलेख में दर्ज है। यह इलाका मंडरो अंचल में आता है। अबतक की जांच में हमेशा नींबू पहाड़ का ही नाम आता रहा। इस क्षेत्र में 2016 के आसपास से ही अवैध माइंस चलने की जानकारी सीबीआई को मिली है। सीबीआई इसकी जांच कर रही है।
सीबीआई की छापेमारी को लेकर रही गहमा गहमी
सीबीआई की छापेमारी को लेकर दिनभर रही गहमा-गहमी
सीबीआई की मिर्जाचौकी,उधवा,बरहड़वा व साहिबगंज में छापेमारी को लेकर मंगलवार को दिनभर गहमा गहमी बनी रही। देरशाम तक सीबीआई बरहड़वा में एक पत्थर कारोबारी के यहां कैम्प कर रही थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।