दुष्कर्म व महिला हिंसा के कैंडल मार्च व तिरंगा यात्रा
बरहड़वा में दुष्कर्म व महिला हिंसा के खिलाफ न्याय की मांग के लिए बीस सूत्री सदस्य शहनवाज नासिर के नेतृत्व में कैंडल मार्च व तिरंगा यात्रा निकाली गई। कोलकाता के अस्पताल में हुए रेप व मार्डर समेत अन्य...
बरहड़वा देश में आए दिन हो रहे दुष्कर्म व महिला हिंसा के खिलाफ बीस सूत्री सदस्य शहनवाज नासिर के नेतृत्व में बुधवार की शाम को यहां संबंधित पीड़िताओं के लिए न्याय की मांग करते हुए दोषियों को सजा देने को लेकर कड़े से कड़े कानून बनाने की मांग पर कैंडल मार्च व तिरंगा यात्रा निकाली गई। मौके पर कोलकाता के अस्पताल में हुए रेप व मार्डर समेत देश में हुई अन्य ऐसे कुकृत्य की कड़े शब्दों में निंदा की गई। यात्रा में महिलाओं के साथ-साथ काफी संख्या में युवाएं भी शामिल हुए। मौके पर उपस्थित लोगों का कहना था कि देश में बेटियों के लिए एक ऐसा कानून बनाना चाहिए जिसमें वे अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सके। मौके पर अंशु शेखर, उसा भारती, प्रतिभा गुप्ता, सुजाता भगत, लक्खी गुप्ता, मोनी भगत, रजनी गुप्ता खुशी कुमारी, सुधा दास, चोटी दास, बिक्की कर्मकार, धर्मेद्र सह, रोहित साह, थॉमस रॉबर्ट, आफताब अंसारी, मनीष गुप्ता, पप्पू स्वर्णकार, आमिर, श्याम कुमार आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।