Hindi Newsझारखंड न्यूज़साहिबगंजCandidates Await Counting Results for 2024 Assembly Elections in Sahibganj

अपने-अपने दावों के बीच प्रत्याशियों को मतगणना का इंतजार

बदल कर बीत रही है। हालांकि कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं। शनिवार को मतगणना के बाद किसके सिर सजेगा ताज हो जाएगा साफ। फोटो 15 राजमहल विधा

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 22 Nov 2024 11:00 PM
share Share

अपने-अपने दावों के बीच प्रत्याशियों को मतगणना का इंतजार कॉमन एंट्रो

साहिबगंज। विधानसभा चुनाव 2024 का परिणाम शनिवार को आयेगा। मतगणना को लेकर दौड़ में शामिल प्रत्याशियों के दिलों की धड़कनें बढ़ी है। 20 नवम्बर को मतदान के बाद कई प्रत्याशियों की रात करवट बदल कर बीत रही है। हालांकि कई प्रत्याशी अपनी जीत को लेकर निश्चिंत हैं। शनिवार को मतगणना के बाद किसके सिर सजेगा ताज हो जाएगा साफ।

फोटो 15

राजमहल विधानसभा क्षेत्र के वोटरों के इसबार चुनाव में मिले प्यार व आशीर्वाद को विकास के रूप में उनके चरणों में समर्पित करेंगे। अब मतगणना का इंतजार है।

अनंत कुमार ओझा,भाजपा प्रत्याशी(राजमहल)

फोटो 16

विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के वोटरों का भरपूर प्यार-आशीर्वाद मिला है। शनिवार को मतगणना को लेकर पूरी तरह संतुष्ट हैं। मतगणना को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है।

मोहम्मद ताजुद्दीन उर्फ एमटी राजा, झामुमो प्रत्याशी(राजमहल)

फोटो 17

विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने उन्हें अपना आर्शीवाद अपने मत के माध्यम से 20 नवम्बर को ही ईवीएम मशीन पर बटन दबा कर दे दिया है। बोरियो सीट से उनकी जीत पक्की है।

लोबिन हेम्ब्रम, भाजपा प्रत्याशी(बोरियो)

फोटो 18

विधानसभा चुनाव में क्षेत्र के सभी तबके के मतदाताओं का अपार प्यार व आशीर्वाद उन्हें मिला है। मतदान में वोट के रूप में मिले इस प्यार रूपी कर्ज को क्षेत्र का विकास कर चुकता करूंगा।

धनंजय सोरेन,झामुमो प्रत्याशी(बोरियो)

फोटो 19

बरहेट सीट पर पिछले दो विधानसभा चुनावों से अधिक मतों के अंतर से इसबार उनकी जीत होगी। क्षेत्र के वोटरों के इस अपार प्यार व आशीर्वाद के लिए विशेष रूप से धन्यवाद।

हेमंत सोरेन,झामुमो प्रत्याशी(बरहेट)

फोटो 20

बरहेट विधानसभा क्षेत्र के हर बूथ पर मतदान में 60-70 फीसदी वोट उनको मिला है। बरहेट सीट से उनकी जीत पक्की। मतगणना से पहले तारापीठ जाकर पूजा अर्चना की।

गमलयिल हेम्ब्रम,भाजपा प्रत्याशी(बरहेट)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें