Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBSF Soldier Betka Soren s Death Final Salute in Hometown

बीएसएफ जवान बेटका सोरेन का हुआ अंतिम संस्कार,जवानों ने दी सलामी

बीएसएफ जवान बेटका सोरेन की बीमारी से मौत हो गई। शनिवार को उनके पैतृक गांव पथरा सूढ़ी टोला में 10 बीएसएफ जवानों ने तिरंगे में लपेटकर उन्हें अंतिम सलामी दी। पत्नी पुष्पा और परिवार के लोग दुखी हैं। बेटका...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 21 Dec 2024 03:50 PM
share Share
Follow Us on

बोरियो, प्रतिनिधि। बीएसएफ जवान बेटका सोरेन की बीमारी से हुई मौत पर शनिवार को उनके पैतृक गांव पथरा सूढ़ी टोला में त्रिपुरा राज्य के बटालियन 149 के एसआई सुमेर सिंह के नेतृत्व में 10 बीएसएफ जवानों ने मृतक बेटका सोरेन के शव को तिरंगा में लपेट कर सलामी दी। सलामी देने वालों में सब-इन्सपेक्टर-1, हेड कॉन्स्टेबल-2 एवं 7 जवान शामिल थे। जवान की मौत पर पत्नी पुष्पा मरांडी एवं परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पत्नी पुष्पा ने बताया कि बेटका सोरेन त्रिपुरा राज्य के अंसंम्बा में बटालियन -126 में 2010 से तैनात थे। 27 नवम्बर 24 से 25 जनवरी-2025 तक छुट्टी लेकर घर आया था। इस बीच अचानक उसकी तबियत खराब हो गयी। 10 दिसम्बर से रांची रिम्स में इलाजरत था। 19 दिसम्बर को बेटका की मौत हो गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें