Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsBorio Police Takes Two Suspects on Remand for Murder Investigation

हत्यारोपी को रिमांड में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बोरियो पुलिस ने शुक्रवार को हत्या के आरोप में मंडल कारा में बंद दो आरोपियों को पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है। ये आरोपी शहरपुर गाँव में एक 53 वर्षीय महिला की हत्या के मामले में शामिल हैं। पुलिस इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजFri, 25 April 2025 11:41 PM
share Share
Follow Us on
हत्यारोपी को रिमांड में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ

बोरियो, प्रतिनिधि। बोरियो पुलिस शुक्रवार को हत्या के आरोप में मंडल कारा में बंद दो आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड में लिया है। बोरियो पुलिस ने दोनों आरोपी को रिमांड में लेने के लिए न्यायालय ने अर्जी लगाई थी। जिसके बाद न्यायालय के आदेश पर बोरियो पुलिस दोनों आरोपी को अपने साथ बोरियो थाना ले गयी। बताया जाता है कि बीते दिनों बोरियो थाना क्षेत्र के शहरपुर गाँव में जमीन के लालच में एक 53 वर्षीय महिला की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने हत्या आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था। पुलिस इस मामले में कई और सबूत की तलाश है। पुलिस दोनों आरोपियों से कई सवाल कर सकती है। सवालों के जवाब मिलने पर और कई नए राज खुल सकते हैं। फिलहाल बोरियो पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें