भाजपा प्रत्याशी ने बोगस मतदान के आरोप में 44 बूथों पर की पुनर्मतदान की मांग
भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा ने बोगस मतदान के आरोप में 44 बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है। उन्होंने शिकायत में कहा कि कुछ बूथों पर दूसरे राज्य के लोगों को बुलाकर वोटिंग कराई गई। जिला निर्वाचन...
भाजपा प्रत्याशी ने बोगस मतदान के आरोप में 44 बूथों पर की पुनर्मतदान की मांग साहिबगंज। राजमहल सीट से भाजपा प्रत्याशी अनंत कुमार ओझा के निवार्चन अभिकर्ता रामानंद साह ने 44 बूथों पर एक विशेष प्रत्याशी के पक्ष में बोगस मतदान होने का आरोप लगाते हुए विस क्षेत्र के निर्वाची अधिकारी(आरओ) से शिकायत की है। उन्होंने आवेदन सौंपते हुए इन बूथों पर पुनर्मतदान की मांग की है। आवेदन की प्रति भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त, राज्य निर्वाचन आयोग, राजमहल के चुनाव प्रेक्षक, जिला निर्वाचन अधिकारी, भाजपा केन्द्रीय समिति, भाजपा राज्य समिति आदि को दी गई है। शिकायत है कि राजमहल विस के बूथ 358 व 359 में स्वयं भाजपा प्रत्याशी ने पहुंचकर पीठासीन पदाधिकारी को बोगस मतदान पर आपति की। इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती। इसी तरह बूथ संख्या 250, 232,233, 234, 235, 236, 237, 238, 241, 242, 246,248, 331, 332,333,343, 344, 345,346, 347, 352,353,354,355, 356, 357, 358, 359, 360, 361, 362, 368, 371, 373, 376, 377, 378 के अलावा 335,336,339,340,341 पर बोगस मतदान की शिकायत की है। इन बूथों पर दूसरे राज्य के लोगों को बुलाकर वोटिंग कराया गया है। चुनाव आयोग से उचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस मामले में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी हेमंत सती ने कहा कि बोगस मतदान की शिकायत पर बूथ पर बैठने वाले संबंधित प्रत्याशी के पोलिंग एजेंट को उसी समय आपत्ति दर्ज कराना होता है। उन्होंने कहा कि राजमहल से भाजपा प्रत्याशी व उनके चुनाव अभिकर्ता से कुछ बूथों पर बोगस मतदान होने की शिकायत की जांच के लिए संबंधित बूथों के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज को खंगाला जा रहा है। उन सभी बूथों पर वेब कास्टिंग को कैमरे लगे थे। मतदान का लाइव प्रसारण हुआ था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।