शराब तस्कर अब बंगाल से बिहार ले जा रहे हैं शराब
झारखंड के साहिबगंज जिले में बिहार के शराब तस्कर अब पश्चिम बंगाल के जिलों की ओर मुड़ रहे हैं। आरपीएफ ने बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर सितंबर और अक्टूबर में 574 अवैध विदेशी शराब की बोतलें जब्त की हैं। हाल ही...
बरहड़वा। झारखंड के साहिबगंज जिला में सख्ती के बाद बिहार के शराब तस्कर अब सीमावर्ती पश्चिम बंगाल के जिलों की ओर रूख करने लगे हैं। हालांकि आरपीएफ की कार्रवाई से बरहड़वा रेलवे स्टेशन पर सितंबर व अक्टूबर महीने में 574 पीस अवैध विदेशी शराब की बोतलें पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाते हुए यहां ट्रेन से जब्त किया गया है। आंकड़ों के मुताबिक 17 सितंबर को 130 पीस,19 सितंबर को 109 पीस,17 अक्टूबर को 45 पीस,27 अक्टूबर को 156 पीस,30 अक्टूबर को 96 पीस ओर 01 नवम्बर को 38 पीस अवैध विदेशी शराब बरामद हुआ है । इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा गया है। बिहार में शराब पर प्रतिबंध है। त्योहार के मौसम में मुनाफा कमाने के लिए तस्करी भारी मात्रा में पश्चिम बंगाल से बिहार में शराब की तस्करी कर रहा है।
ट्रेन के डब्बे से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद
बरहड़वा, प्रतिनिधि। आरपीएफ ने शुक्रवार की देर रात को पुणे फेयर स्पेशल ट्रेन (नंबर 03425 ) के एक बोगी से अवैध अंग्रेजी शराब के 38 रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की के बोतल बरामद किया है। इसकी कीमत 29 हजार 6 सो 40 रुपया है। गुप्त सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में टीम ने न्यू फरक्का स्टेशन से ट्रेन खुलते ही उक्त बोगी में छापेमारी की । छापेमारी के दौरान ट्रेन के एक बोगी में एक सीट के नीचे दो बैग संदिग्ध अवस्था में पड़े मिले। पास में बैठे यात्रियों से पूछताछ करने पर दोनों बैग के बारे में कुछ भी जानकारी नहीं दे पाया। जब दोनो बैग को खोला गया तो उसमें से रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की के अवैध विदेशी शराब मिला। उसके बाद ट्रेन बरहड़वा स्टेशन पहुंचने पर दोनों बैगों को प्लेटफार्म पर उतारा गया । जांच में काले रंग के बैग से 19 बोतल और बिमल पान मसाला बैग में 19 बोतल रॉयल स्टैग सुपीरियर व्हिस्की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुए। मामले को जांच के लिए उत्पाद विभाग को सौंप दिया गया है।
फोटो 1, बरहड़वा में ट्रेन से जब्त शराब की बोतलें।
--------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।