सीओ के नेतृत्व में खाली कराया गया दुकान
बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र की सब्जी मंडी में सीओ रामजी वर्मा ने पुरानी धर्मशाला की दुकान संख्या 5 और 11 को खाली कराते हुए सामान जब्त किया। कोर्ट के निर्देश पर दुकानदारों को अपनी दुकानों को खाली करने का...
बरहड़वा, प्रतिनिधि। सीओ रामजी वर्मा ने बरहड़वा नगर पंचायत क्षेत्र की सब्जी मंडी में स्थित पुरानी धर्मशाला में दुकान संख्या 5 व 11 को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से खाली करते हुए सामान को जब्त कर लिया है। मौके पर सीओ ने बताया कि सब्जी मंडी स्थित पुरानी धर्मशाला में स्थित छह दुकानदारों को कोर्ट के निर्देश पर अपने कब्जे वाले आठ दुकान पूरी तरह से खाली कर देना था। 24 दिसंबर 2024 को छह में पांच दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को स्वत: खाली कर दिया गया था। मौके पर एक दुकानदार नहीं रहने से दुकान संख्या 5 व 11 को खाली नहीं कराया जा सका था। उनको इसके लिए तीन दिनों का समय दिया गया था। तीन सप्ताह बीत जाने के बावजूद संबंधित दुकानदार ने दुकान को खाली नहीं किया। सीओ रामजी वर्मा के नेतृत्व में शुक्रवार को पुलिस बल के सहयोग से उक्त दुकान को खाली करते हुए सामान को जब्त कर बरहड़वा थाना को सौंप दिया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक उमेश मंडल, प्रभारी थाना अध्यक्ष गुलशन गौरव, अवर निरीक्षक अमित कश्यप, एएसआई अल्फ्रेड रूंडा आदि थे।
फोटो 10, दुकान का सामान उठाकर थाना ले जाते हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।