Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAttack on Sikandar Ravidass Two Brothers Arrested After Assault in Threepahar

घर मे घुसकर मारपीट कर किया घायल

तीनपहाड़ के सकड़भंगा में 29 वर्षीय सिकंदर रविदास पर दो भाइयों ने घर में घुसकर हमला किया। उन्हें लोहे के हथियार से मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे बचाया गया। पुलिस ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 8 March 2025 04:37 PM
share Share
Follow Us on
घर मे घुसकर मारपीट कर किया घायल

तीनपहाड़। तीनपहाड़ थाना क्षेत्र के सकड़भंगा के सिकंदर रविदास(29) को घरमे घुसकर दो लोगो ने मारपीट कर घायल किया,पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना क्षेत्र के सकड़भंगा के सिकंदर रविदास(29) बीते शुक्रवार को अपने घर में बैठकर खाना खा रहा था उसी समय गोड्डा जिले के पांडा थाना के श्रीराम रविदास(22) और लक्ष्मण रविदास(18) दोनो भाई उसके घरमे घुस आए और मारपीट करने लगे जब वह बीच बचाव करने लगा तो दोनो ने उसपर लोहे के भारी हथियार से उसपर हमला करदिया जिससे उसका सर फटने से बुरी तरह घायल होगया हो हल्ला सुन स्थानीय ग्रामीणों ने बीच बचाव कर बचाया।घायल ने थाना पुलिस को आवेदन देकर दोनो पर कानूनी कार्यवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।वही इस मामले को लेकर थाना प्रभारी गुलशन गौरव ने बताया कि दोनो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें