घुसपैठियों के साथ खड़ी है हेमंत सोरेन की सरकार : हिमंता
असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर घुसपैठियों का समर्थन करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों और हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, लेकिन घुसपैठियों को...
उधवा (साहिबगंज), प्रतिनिधि असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने आरोप लगाया है कि हेमंत सोरेन की सरकार घुसपैठियों के साथ खड़ा है। उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार का इरादा यही है कि यहां के आदिवासी पीटे तो पीटे , हिंदू पीटे तो पीटे लेकिन घुसपैठिए को कुछ नहीं होने देंगे। वे गुरुवार को राजमहल विधानसभा क्षेत्र के उधवा व राधानगर में भाजपा प्रत्याशी अनंत ओझा के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 1951 में संथाल परगना में मुस्लिम आबादी 10 प्रतिशत थी , आज 22 प्रतिशत हो गई है। डेमोग्राफी में बदलाव का खामियाजा हिंदू ही नहीं आदिवासी समुदाय को भी भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पड़ोसी जिला पाकुड़ के गायबथान में आदिवासी के साथ बांग्लादेशी घुसपैठियों ने मारपीट की ,लेकिन झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कोई कार्रवाई नहीं की। असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने कहा कि 1951 की जनगणना के बाद आए लोगों को चिन्हित कर उसे देश निकाल बाहर किया जाएगा। यहां के ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के नौकर के घर से करोड़ों रुपए बरामद किया गया जिससे स्पष्ट है कि यहां की सरकार भ्रष्टाचार में लिप्त है। हेमंत सोरेन ने पांच साल तक लोगों को ठगा है।अब मंइयां योजना के नाम पर लोगों को लड़ा रही है। वृद्धावस्था पेंशन की राशि से मंइयां योजना में भुगतान किया गया है। चुनाव जीतने के बाद छह महीने के लिए मंइयां योजना को बंद कर देंगे और वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन योजना में छ: महीने फिर से भुगतान करेंगे। यही क्रम चलता रहेगा। हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन दोनों मिलकर म्यूजिकल चेयर का खेल खेल रहे हैं। उन्होंने कहा कि राजमहल व मानिकचक के बीच गंगा नदी पर पुल निर्माण कार्य किया जाएगा,यह मोदी सरकार की गारंटी है। बाद में असम के मुख्यमंत्री हेमंता बिस्वा सरमा ने उधवा से राधानगर तक 14 किमी खुली जीप से पार्टी प्रत्याशी के साथ रोड शो कर जनसम्पर्क अभियान चलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।