Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAlumni Meet at Saraswati Shishu Vidya Mandir Celebrating Legacy and Future Plans

सरस्वती शिशु मंदिर में पूर्व छात्र परिषद सम्मेलन

सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को पूर्व छात्र गोष्ठी आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप जलाकर किया गया। छात्रा परिणीता ने स्वामी विवेकानंद पर भाषण दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजTue, 14 Jan 2025 02:57 AM
share Share
Follow Us on

बोरियो, प्रतिनिधि। सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को पूर्व छात्र गोष्ठी हुई। मौके पर विद्यालय के पूर्व छात्र सम्मिलित हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छात्रा परिणीता ने स्वामी विवेकानंद पर भाषण से सबको मंत्रमुग्ध कर दिया।विद्यालय के प्रधानाचार्या हेमा कुमारी ने उपस्थित पूर्व विद्यार्थियों से परिचय कराया । मौके पर छात्र प्रतिनिधि संजय दादा को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्या ने भारती विद्यालय के तहत स्थानीय विद्यालय के लक्ष्य एवं उद्देश्यों तथा आगामी योजनाओं के बारे में भी उन्हें जानकारी दी। मंच संचालन आचार्य विष्णु रक्षित ने किया । स्वामी विवेकानंद वैचारिक एकल गीत गायन किया। अंत में आचार्य गौतम दत्ता ने धन्यवाद ज्ञापन किया। कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय के आचार्य राजेन्द्र प्रसाद भगत, सरयू प्रसाद यादव, सुरेंद्र कुमार साह ,दिपक कुमार, कुंदन कुमार तांती, आचार्या में नीलिमा किस्कू, मीनू टुडू, अंबिका कुमारी आदि ने सक्रिय भूमिका निभाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें