Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj NewsAgricultural Fair in Sahibganj Promoting Modern Techniques and Employment Opportunities

कृषि मेला सह प्रदर्शनी: किसानों को मिले उन्नत तकनीक के टिप्स

साहिबगंज में दो दिवसीय कृषि मेला सह फल- सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए नई तकनीकों और जैविक खेती के अवसर प्रदान करेगा। मेले में 38 स्टॉल लगाए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजThu, 16 Jan 2025 10:55 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। जिला स्तरीय दो दिवसीय कृषि मेला सह फल- सब्जी प्रदर्शनी का आयोजन संयुक्त जिला कृषि भवन परिसर में गुरुवार को शुरू हुई। मेले का उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि बोरियो विधायक धनंजय सोरेन , डीसी हेमंत सती व डीडीसी सतीशचंद्रा ने दीप प्रज्वलित कर किया । जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने अतिथियों का स्वागत पौधा व शॉल भेंट कर किया । मौके पर विधायक धनंजय सोरेन ने कहा कि यह मेला किसानों के लिए नई तकनीकों, जैविक खेती, उद्यानिकी और मत्स्य पालन में उन्नति के अवसर प्रदान करेगा। डीसी हेमंत सती ने खेती में दलहन की पैदावार पर किसानों को विशेष ध्यान देने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मछली पालन व मशरूम की खेती से भी आयवृद्धि होगी। रोजगार के मामले में बांस की खेती भी अच्छी है। डीडीसी ने कृषि मेला आए किसानों को कृषि क्षेत्र में बेहतर उपज ओर अच्छी पैदावार को बढ़ावा देने के लिए प्रेरित किया। जिला कृषि पदाधिकारी प्रमोद एक्का ने बताया कि कृषि क्षेत्र में जिला के कृषक मित्र को बेहतर कार्य करें। मेले में लगाए गए प्रदर्शन को देखें एवं उन्नत फसल व सब्जी उत्पादन के लिए टिप्स लेकर किसानों को प्रेरित करें। मौके पर जिप सदस्य रणधीर सिंह के अलावा जिला मत्स्य पदाधिकारी वीरेंद्र कुमार, भूमि संरक्षण पदाधिकारी राहुल गुप्ता, उद्यान पदाधिकारी अमितेश रंजन, जिला योजना एवं मूल्यांकन पदाधिकारी अरुण कुमार भोक्ता, जिला कृषि अभियंता राम प्रकाश कुमार,लीड बैंक प्रबंधक सुधीर कुमार, उप परियोजना निदेशक मन्टू कुमार, कंचन कुमार सुमन, बीटीएम अजय कुमार पुरी, बीटीएम प्रीतम ठाकुर, अमित कुमार, कृष्ण कुमार सिंह आदि मौजूद थे ।

कृषि मेले में लगे हैं 38 स्टॉल

कृषि मेले में कुल 38 स्टॉल लगाए गए हैं। इनमें फसल, फल सब्जी व लघु-कुटीर उद्योगों में निर्मित सामग्री प्रमुख है। मेले में विभिन्न फल-सब्जी मसलन, लौकी ,बेर ,मूली ,गोभी ,बिट के अलावा खजूर से निर्मित गुड़ , मशरूम , दलहन आदि की भी प्रदर्शनी लगाई गई है। कागजात रखने के लिए जुट से बने फाइल,घरेलू सजावट सामग्री के भी स्टॉल हैं। मेले में मत्स्य पालन पर खास फोकस किया गया है। स्टॉल लगाकर रोजगार को बढ़ावा देने वाले मत्स्य पालन के नए-नए तरीके की जानकारी दी जा रही है।

मत्स्य पालन व बांस खेती पर फोकस

मेले में पहले दिन मत्स्य पालन व बांस की खेती कर रोजगार को लेकर विशेष जानकारी दी गई । इस सिलसिले में सरकार के स्तर से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में भी किसानों को बताया गया।

महिला किसान करेंगी गेंदा फूल की खेती

मुरली हॉल्ट से आई महिला किसान से डीसी हेमंत सती ने खेतीबारी के संबंध में जानकारी ली। महिला किसान ने बताया कि मैं अपने दो बीघा खेत में गेंदा फूल की खेती करना चाहती हूं । लेकिन क्षेत्र में पानी की समस्या के कारण बेहतर खेती नहीं कर पा रही हूं ।उन्होंने खेती के लिए पानी की सुविधा मुहैया कराने की मांग की।

आज होगा मेले का समापन

दो दिवसीय कृषि मेला सह फल- सब्जी प्रदर्शनी का समापन शुक्रवार को होगा। मौके पर मेले में फल-सब्जी व अन्य उपज एवं उत्कृष्ट स्टॉल व प्रदर्शनी लगाने वाले किसानों को पुरस्कृत किया जाएगा। इफ्को की ओर से किसानों के बीच प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम होगा। विजेता को पुरस्कृत किया जाएगा। मौके पर उद्यान संगोष्ठी भी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें