Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj News58th Annual Cultural Program at St Xavier s School A Showcase of Talent and Responsibility

स्कूली बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर मनमोहा

साहिबगंज के संत जेवियर स्कूल का 58वां वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार को हुआ। एसपी अमित कुमार ने उद्घाटन किया और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर दिया। उन्होंने अभिभावकों को सड़क सुरक्षा के महत्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 19 Jan 2025 12:30 AM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। शहर के संत जेवियर स्कूल (अंग्रेजी) का 58 वां वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शनिवार की शाम को स्कूल परिसर में हुआ। उद्घाटन बतौर मुख्य अतिथि एसपी अमित कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। मौके पर उन्होंने कहा कि संत जेवियर स्कूल बखूबी बच्चों के अंदर सर्वांगीण विकास का गुण भर रहा है। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सीखने वाली बात है कि बच्चों को अपने माता-पिता व अभिभावक से बेवजह डिमांड नहीं करना चाहिए। माता-पिता काफी मेहनत से बच्चों की जरूरतों को पूरा करते हैं। उन्होंने मंच से अभिभावकों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देते हुए नाबालिग बच्चों को वाहन नहीं देने की अपील की। उन्होंने बिना हेलमेट व सीट बेल्ट के वाहन चलाने से रोकने की भी बात कही। वार्षिक सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने झारखंड की संस्कृति, कथक डांस, ड्रामा, यमराज नाटक आदि प्रस्तुति की। मौके पर प्राचार्य फादर ए अरुल डोस, फादर डेबिट राज, सिस्टर ग्रेसी, अशोक तिवारी, कुणाल पाठक, दीपांकर चटर्जी, बिप्लब रॉय चौधरी, सुषमा डॉ विजय कुमार, डॉ अमिताभ विश्वास, चंद्रेश्वर प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें