Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj News58 Students from Sahibganj Excel in Jharkhand State Olympiad 2024 First Phase Exam

झारखंड राज्य ओलंपियाड के प्रथम चरण की परीक्षा में 58 चयनित

साहिबगंज में झारखंड राज्य ओलंपियाड 2024 के पहले चरण की परीक्षा में 58 छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। परीक्षा दिसंबर में जेसीईआरटी द्वारा आयोजित की गई थी। अब सफल छात्रों के लिए फरवरी में दूसरे चरण की...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSun, 5 Jan 2025 09:59 PM
share Share
Follow Us on

साहिबगंज। झारखंड राज्य ओलंपियाड 2024 के प्रथम चरण की परीक्षा में जिला के 58 विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है। परीक्षा का संचालन झारखंड शैक्षिक अनुसंधान व प्रशिक्षण परिषद की ओर से बीते दिसम्बर में आयोजित किया गया था। प्रथम चरण में सफल परीक्षार्थी के लिए अब दूसरे चरण की परीक्षा होगी। प्रथम चरण की परीक्षा बीते 19 व 20 दिसम्बर को जेसीईआरटी ने ली थी। जिला में इस परीक्षा के तीन केन्द्र बने थे । कुल पंजीकृत 2015 में से 1474 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। परीक्षा कक्षावार व विषयवार हुई थी। रिजल्ट में विषयवार व कक्षावार प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का चयन हुआ। इसमें जिला के 58 बच्चे चयनित हैं। प्रथम चरण की परीक्षा के बाद कक्षा 07 के 19, कक्षा 08 के 17 और कक्षा नौवीं के 22 परीक्षार्थी चुने गये हैं।

फरवरी में होगी दूसरे चरण की परीक्षा

जेसीईआरटी की ओर से झारखंड राज्य ओलंपियाड-2024 के प्रथम चरण के सफल बच्चों के लिए अब लेबल टू की परीक्षा होगी। लेबल टू परीक्षा की संभावित तिथि 04 व 05 फरवरी है। इस संबंध में सभी चयनितों को परीक्षा की जमकर तैयारी करने को कहा गया है। जिससे राज्य स्तर से दूसरे चरण की परीक्षा पास करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा के लिए चुना जा सके। इसे लेकर सफल विद्यार्थियों के संबंधित स्कूलों को भी उन पर खास फोकस करते उन बच्चों को परीक्षा की तैयारी कराने में पूरी तरह मदद देने का निर्देश दिया गया है। इसे लेकर डीईओ ने सभी बीईईओ को खास निर्देश दिया है की सफल बच्चों को दूसरे चरण की परीक्षा के लिए तैयारी करने में पुरी मदद करें और स्कूलों को इस पर सबसे अधिक ध्यान देने की हिदायत दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें