Hindi NewsJharkhand NewsSahibganj News10-Year-Old Girl Dies in Tractor Accident on NH 80

बरहड़वा: ईंट लोड ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला, मौत

बरहड़वा में शुक्रवार की शाम को एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से 10 साल की बच्ची शाहिना खातून की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा फुटानी मोड़ पर हुआ जब बच्ची ट्यूशन पढ़ने जा रही थी। घटना के बाद चालक...

Newswrap हिन्दुस्तान, साहिबगंजSat, 22 Feb 2025 12:42 AM
share Share
Follow Us on
बरहड़वा: ईंट लोड ट्रैक्टर ने बच्ची को कुचला, मौत

बरहड़वा, प्रतिनिधि। ईंट लदा तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आने से शुक्रवार की शाम को 10 साल की बच्ची की मौत मौके पर ही हो गई। यह हादसा बरहड़वा-फरक्का एनएच 80 पर फुटानी मोड़ के पास बाइपास (अबराटोला सड़क) रास्ते में हुई। जानकारी के अनुसार ईंट लोड कर ट्रैक्टर (संख्या जेएच 18 एन 6109) फुटानी मोड़ चेक पोस्ट के पास स्थित बाइपास में आबरा टोला जाने के रास्ते में तेजी से कहीं निकल रहा था। इसी दौरान आबरा टोला के कुर्बान शेख की पुत्री शाहिना खातून (10) घर से निकलकर फुटानी मोड़ की ओर ट्यूशन पढ़ने जा रहे थी। सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने बच्ची को सामने से धक्का मार दी। हादसे में बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर फरार होने में सफल रहे। उधर,इस घटना से ग्रामीण आक्रोश होकर मौके पर जमा होने लगे। देखते ही देखते ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई। सूचना मिलते ही बरहड़वा पुलिस इंस्पेक्टर सुधीर कुमार पोद्दार, बरहड़वा थाना प्रभारी सुमित कुमार सिंह, कोटाल पोखर थाना प्रभारी चंदन कुमार भैया, राधानगर थाना प्रभारी निलेश कुमार पांडे, तीनपहाड़ थाना प्रभारी गुलशन गौरव और रांगा थाना प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह मौके पर पहुंच ग्रामीणों को समझाने में जुट गए। पुलिस ने कड़ी मशक्कते के बाद तीन घंटे समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों को शांत करने के बाद बच्ची के शव व ईंट लोड ट्रैक्टर को कब्जे में लेने में कामयाब रहे। शव को पोस्टमार्टम के लिए राजमहल अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया है। समाचार भेजे जाने तक पुलिस मौके से भीड़ हटाने में जुटी थे।

फोटो 11, घटनास्थल पर लगी ग्रामीणों की भीड़।

फोटो 12, घटनास्थल के पास खड़ी ईंट लोड ट्रैक्टर।

ट्यूशन जा रही थी शाहिना

घटना से कुछ देर पहले ही गांव के मदरसा से पढ़ाई कर शाहिना खातून ट्यूशन जाने के लिए घर से निकली थी। इसी क्रम में यह हादसा हो गया। ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची काफी मेधावी थी।

थोड़ी देर पहले ही हुई थी वाहन जांच

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि कुछ देर पहले ही डीटीओ फुटानी मोड चेक पोस्ट के पास वाहन जांच अभियान चला रहे थे। जांच के क्रम में वाहन चालकों से ड्राइविंग लाइसेंस व अन्य कागजात की जांच की गई थी। इससे वाहन चालकों में भय व्याप्त था। जांच समाप्त होने के करीब एक घंटे बाद ही उक्त ट्रैक्टर पास से तेजी से पार करने के क्रम में बच्ची को धक्का मार दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें