एनएसएस की गतिविधियों को माई भारत पोर्टल पर करना होगा अपलोड :मीता
रांची में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव लोचन ने एनएसएस स्वयंसेवकों से मुलाकात की। उन्होंने माई भारत पोर्टल के माध्यम से आगामी कार्य योजनाओं पर चर्चा की और बताया कि...
रांची, विशेष संवाददाता। भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय की सचिव मीता राजीव लोचन मंगलवार को रांची विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के स्वयंसेवकों से मिलीं। उन्होंने स्वयंसवकों से नवंबर व दिसंबर की आगामी कार्य योजना की चर्चा करते हुए कहा कि माई भारत पोर्टल युवाओं के लिए काफी लाभदायक और उनके विकास में सहयोगी है। उन्होंने बताया कि माई भारत के माध्यम से जो भी क्रियाकलाप एनएसएस की ओर से किए जा रहे हैं, उन्हें माई भारत पोर्टल पर अपलोड करना है, ताकि उनके कार्य को पूरा देश देख सकें। इससे पूर्व मीता राजीव लोचन का बिरसा मुंडा हवाई अड्डा पर झारखंड के खेल निदेशक संदीप कुमार, राज्य एनएसएस पदाधिकारी डॉ ब्रजेश कुमार, राज्य निदेशक एनवाईकेएस ललिता कुमारी, अनुमंडलीय शिक्षा पदाधिकारी दीप्ति कुमारी के साथ एनएसएस के स्वयंसेवकों ने स्वागत किया। मीता राजीव लोचन ने कहा कि सामाजिक कार्यों में एनएसएस महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। स्वयंसेवकों ने उन्हें बताया कि राज्य में विधानसभा चुनाव में एनएसएस के माध्यम से मतदाता जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है और स्वच्छता अभियान भी आयोजित किया गया। स्वयंसेवकों से मिलने के बाद मीता राजीव लोचन छत्तीसगढ़ के जशपुर के लिए रवाना हुईं, जहां बुधवार को आयोजित जनजातीय गौरव पदयात्रा में वह शामिल होंगी।
मौके पर एनएसएस के टीम लीडरों व स्वयंसेवकों में रूपाली यादव, पुरुषोत्तम कुमार, अतुल कुमार, क्षणिका रानी, रिकेश भारद्वाज, आदर्श कुमार, रिया कुमारी, आकाश मुंडा, संकल्प कुमार, रौशनी कुमारी, रौनक जायसवाल, नवीन किशोर व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।