Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीYouth AJASU Launches Campaign Against Rising Drug Trade in Jharkhand

'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान चलाएगा युवा आजसू

झारखंड में नशे के कारोबार के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए युवा आजसू ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। गौतम सिंह ने कहा कि ड्रग माफियाओं का जाल शिक्षण संस्थानों और खेल मैदानों तक फैल गया है। 'एक युद्ध...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 19 Sep 2024 07:46 PM
share Share

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। युवा आजसू के राज्य संयोजक गौतम सिंह ने कहा है कि झारखंड में नशे का कारोबार तेजी से बढ़ रहा है। ड्रग माफियाओं ने अपना जाल शिक्षण संस्थानों से लेकर खेल मैदान और चौक-चौराहों तक फैला लिया है। युवा आजसू ने इसपर रोकथाम के लिए जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है, मगर जिला प्रशासन उदासीन है। गौतम सिंह ने गुरुवार को आजसू के केंद्रीय कार्यालय, हरमू में कहा कि बढ़ते नशा कारोबार पर पूर्णतः रोक लगाने के लिए 'एक युद्ध नशे के विरुद्ध' अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत युवा आजसू की ओर से 26 सितंबर को राजभवन के समक्ष धरना दिया जाएगा।

मौके पर युवा आजसू के प्रदेश संयोजक अब्दुल जब्बार, गदाधर महतो, अतीस महतो, नीरज वर्मा, नीतीश सिंह, ज्योत्सना केरकेट्टा, अभिषेक शुक्ला, प्रशांत पाठक, विशाल कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें