कर्ज का पैसा वापस दिलाने का झांसा देकर युवती के साथ दुष्कर्म
कर्ज का पैसा वापस दिलाने का झांसा देकर युवती से दुष्कर्मसे जान पहचान थी। आरोपी महफुज अंसारी उस युवती के घर में बराबर आता था। महफुज अंसारी से परिचय हीन
रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र की एक युवती ने खलारी के हुटाप निवासी महफूज अंसारी पर कर्ज का रुपये दिलाने का झांसा देकर दुष्कर्म की प्राथमिकी दर्ज कराई है। रातू पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। बताया जाता है कि पीड़िता के घर के बगल में किराये के मकान में रहनेवाली हिना परवीन से जान पहचान थी। आरोपी महफूज अंसारी उस युवती के घर में बराबर आता था। महफूज से परिचय हिना परवीन ने कराया था। 12 जुलाई को हिना परवीन ने अपनी मां की तबीयत खराब होने की बात कहकर पीड़िता से 45 हजार रुपये लिया था। हिना ने 15 दिनों में पैसा लौटाने की बात कही थी, 15 दिन बाद जब पीड़िता हिना परवीन के घर पैसा मांगने गई तो पता चला कि वह किराये का घर खाली कर चली गई है। इसकी जानकारी पीड़िता ने महफूज अंसारी को दी। महफूज ने कहा कि हिना खलारी में रह रही है उससे पैसा लेने खलारी जाना होगा। इसके बाद 23 अक्तूबर को महफूज ने पैसा दिलाने के लिए तिलता ओवरब्रिज से पीड़िता को बाइक से खलारी ले गया, जहां हिना के नहीं मिलने पर रातू आ रहा था। इसी बीच मौसम खराब होने का बहाना बनाकर वह मांडर स्थित अपने किसी परिजन के घर ले गया और रात में जबरन दुष्कर्म कर सुबह तिलता चौक पर पीड़िता को छोड़ दिया। इस संबंध में 27 अक्तूबर को रातू थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।