Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीYadav Community to Field Candidates in Jharkhand Assembly Elections from Three Seats

गोप महासंघ राज्य की तीन विधानसभा सीट पर प्रत्याशी देगा

गोमिया, सिंदरी व ईचागढ़ सीट से समाज का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा, महासंघ की प्रदेश कमेटी कमजोर वर्ग को आरक्षण की मांग तेज करेगा

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 29 Sep 2024 06:55 PM
share Share

रांची। वरीय संवाददाता गोप महासंघ झारखंड प्रदेश कमेटी राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में तीन सीट से समाज का प्रत्याशी खड़ा करेगा। महासंघ की ओर से ईचागढ़, गोमिया और सिंदरी विधानसभा सीट पर यदुवंशी समाज का उम्मीदवार चुनाव लड़ेगा। वहीं, अन्य विधानसभा सीट पर यदुवंशी समाज के उम्मीदवार को समर्थन देगा। महासंघ की प्रदेश की रविवार को बोड़ेया रोड के चिरौंदी में एक बैंक्वेट हॉल में राज्यस्तरीय बैठक में यह घोषणा की गई।

प्रदेश अध्यक्ष साधु शरण गोप ने बताया कि सर्वसम्मति से तीनों सीट पर जनाधार वाले समाज के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य व केंद्र दोनों सरकारें यदुवंशी के आर्थिक कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) के आरक्षण की मांग पर मौन साधे हुए है। सरकार इस मसले पर बिना झकझोरे संज्ञान नहीं लेगी। इसलिए विधानसभा चुनाव में शामिल होकर ईडब्ल्यूएस के आरक्षण पर ध्यान आकर्षण किया जाएगा। सपा के प्रदेश अध्यक्ष रंजन यादव ने कहा कि सभी यादव संगठित रहकर आरक्षण को लेकर संघर्ष करेंगे। इसमें जिस स्तर के सहयोग की जरूरत होगी समज की ओर से पूरा किया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष शिवपूजन गोप ने की और संचालन प्रदेश महासचिव बुल्लू गोप ने किया। बैठक में शांति गोप, निवास गोप, अजय गोप, मनोहर गोप, मुकेश यादव, देवानंद गोप, नरेंद्र कुमार यादव, बली यादव, विश्वनाथ गोप, अर्जुन गोप, शिव कुमार यादव, बालेश्वर गोप, प्रदीप कुमार यादव, रवि गोप, प्राण कुमार गोप, पुरण गोप, तारकेश्वर यादव, माणिक गोप समेत अन्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें