Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorrying Criminals unbridled in three areas of the city police sluggish

चिंताजनक : शहर के तीन इलाकों में अपराधी बेलगाम, पुलिस सुस्त

राजधानी के तीन थाना क्षेत्र सुखदेव नगर, बरियातू और डोरंडा इलाके में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस भी इन इलाकों में घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 7 Oct 2020 03:06 AM
share Share
Follow Us on

राजधानी के तीन थाना क्षेत्र सुखदेव नगर, बरियातू और डोरंडा इलाके में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। पुलिस भी इन इलाकों में घटनाओं को अंजाम देने वाले अपराधियों तक नहीं पहुंच पा रही है। पुलिस की सुस्ती के कारण अपराधी बेखौफ हो गए हैं और एक के बाद एक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इन तीनों थाना क्षेत्रों में भी सबसे अधिक सुखदेव नगर इलाके में अपराधी मस्त हैं।

सुखदेव नगर में दुष्कर्म, अपहरण, लूट, छिनतई, ब्राउन शुगर का कारोबार और अवैध शराब का कारोबार बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह में दो बच्चियों के साथ  दुष्कर्म की घटनाएं हुईं। एक मामले में पुलिस ने आरोपी को पकड़कर जेल तो भेज दिया, लेकिन दूसरे मामले में ठेकेदार पुलिस की पकड़ से दूर है। वहीं, बरियातू में चोरी, छिनतई और डोरंडा में ठगी एवं छिनतई की घटनाएं सबसे ज्यादा हो रही हैं।  

डीजीपी का आदेश होने के बाद भी थानेदार सक्रिय नहीं :

डीजीपी  एमवी राव ने जिले के सभी थानेदारों को आदेश दिया है कि जिस क्षेत्र में जुआ, मटका और अवैध शराब का कारोबार होगा, वहां के थानेदार नपे जाएंगे। लेकिन इसके बाद भी इन इलाकों में आसानी से जुआ, मटका और अवैध शराब का कारोबार हो रहा है। पुलिस के वरीय अधिकारियों के द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सुखदेव नगर थानेदार के खिलाफ क्षेत्र के कई लोगों ने एसएसपी और सिटी एसपी से शिकायत की है। गांजा और नकली दवा बेचने के मामले में सुखदेव नगर पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की। गांजा और नकली दवा तो बरामद हो गए, लेकिन एक भी आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आया।

नकली शराब से कई लोगों की जा चुकी है जान :

राजधानी में नकली शराब पीने से कई लोगों की जान जा चुकी है। इसके बाद  भी पुलिस इसे रोकने में दिलचस्पी नहीं दिखाती है। हेथू, सुखदेव नगर समेत कई इलाकों में घरों में नकली शराब तैयार हो रही है। हरमू रोड स्थित छोटे-छोटे होटलों में लोगों को बैठाकर शराब पिलायी जा रही है। इसके बाद भी पुलिस उत्पाद विभाग तो उत्पाद विभाग पुलिस के भरोसे कार्रवाई करने के इंतजार में बैठा रहता है।

हाल के दिनों में इन इलाके में हुई प्रमुख घटनाएं :

1 जेवर कारोबारी मनोज सोनी की रात में पीट-पीट कर हत्या

2 चार साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म।

3 सात साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म।

4 19 पेटी नकली शराब बरामद।

5 नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के इंजीनियर उदय कुमार का अपहरण।

6 एसीबी की  टीम ने सुखदेव नगर थाना में पदस्थापित मिथिलेश कुमार को  रिश्वत लेने के आरोप में पकड़ा।

7 पहाड़ी मंदिर के समीप महिला के गले से चेन की छिनतई।

8 डोरंडा में जुगल किशोर की पत्नी के गले से चेन की छिनतई

9 बरियातू में कर्नल हर्षनंदू पाठक के घर से 80 हजार नगद और पांच लाख की चोरी।

10 डोरंडा में अमरेंद्र कुमार के घर से लाखों की चोरी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें