Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorld Malaria Day Celebrated in Chanho with Rallies and Awareness Campaigns

चान्हो में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन

चान्हो में शनिवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्कूलों में रैली निकाली गई, जिसमें स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं और स्कूली बच्चों ने भाग लिया। लोगों को साफ-सफाई, मच्छरदानी के उपयोग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
चान्हो में विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन

चान्हो, प्रतिनिधि। प्रखंड के सीएचसी द्वारा क्षेत्र के विभिन्न गांवों तथा स्कूलों में शनिवार को विश्व मलेरिया दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रखंड के स्कूलों में सहियाओं, एएनएम, स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्कूली बच्चों द्वारा रैली निकाली गई। रैली के माध्यम से लोगों से आसपास के क्षेत्र में साफ-सफाई रखने, घरों के पास गड्ढों में पानी नहीं जमा होने देने, यदि गड्ढों में पानी जमा हो तो जला हुआ मोबिल का प्रयोग करने की अपील की गई। साथ ही रात में मच्छरदानी का उपयोग, बरसात में गांव में कीटनाशक दवा का छिड़काव जरूरी बताया गया। इतन बचाव के बाद भी यदि कोई बीमार पड़े तो लोगों को सरकारी अस्पताल में मुफ्त इलाज और दवा देने की बात बताई गई। कार्यक्रम में सीएचसी चान्हो की निगरानी निरीक्षक भोला साहू सहित अन्य ने सक्रिय भूमिका निभाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें