Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorld Glaucoma Week Celebrated at RIMS Awareness and Free Screening Programs

रिम्स में 15 मार्च तक मनेगा विश्व ग्लूकोमा सप्ताह

रांची में रिम्स के नेत्र रोग विभाग में 9 से 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। काला मोतिया, जो अंधापन का दूसरा सबसे बड़ा कारण है, के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए मुफ्त स्क्रीनिंग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 10 March 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
रिम्स में 15 मार्च तक मनेगा विश्व ग्लूकोमा सप्ताह

रांची, संवाददाता। रिम्स के नेत्र रोग विभाग में 9 से 15 मार्च तक विश्व ग्लूकोमा सप्ताह मनाया जा रहा है। ग्लूकोमा यानी काला मोतिया आंखों की एक गंभीर बीमारी है, जिसमें समय पर इलाज नहीं करने से मरीज स्थाई रूप से अंधा हो सकता है। क्षेत्रीय नेत्र संस्थान रिम्स के एचओडी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि काला मोतिया अंधापन का दूसरा सबसे बड़ा कारण है। विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के दौरान रिम्स में जागरुकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसके अलावा ग्लूकोमा की मुफ्त स्क्रीनिंग व इलाज, पीजी छात्रों के लिए ग्लूकोमा क्विज और ग्लूकोमा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सलाह दी कि मरीज को ग्लूकोमा होने पर नियमित रूप से एंटी ग्लूकोमा ड्रॉप का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रत्येक 3 माह में एक बार आंखों का प्रेशर और प्रत्येक छह माह में विजुअल फील्ड की जांच जरूर करनी चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।