Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop on Fire Safety Importance Organized by ICC in Ranchi

कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा के महत्व पर कार्यशाला

रांची में इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) द्वारा अग्निशमन विभाग और फैक्ट्री एवं बॉयलर निदेशालय के सहयोग से कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा के महत्व पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुख्य अतिथि अनिल पल्टा ने नए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on

रांची, संवाददाता। राजेंद्र चौक स्थित अग्निशमन विभाग के कार्यालय परिसर में शुक्रवार को इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (आईसीसी) की ओर से अग्निशमन विभाग और फैक्ट्री एवं बॉयलर निदेशालय के सहयोग से कार्यस्थल पर अग्नि सुरक्षा के महत्व विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में उद्योग जगत, सरकारी अधिकारियों और सुरक्षा विशेषज्ञों ने भाग लिया। उन्होंने कार्यस्थलों में अग्नि सुरक्षा सुनिश्चित करने की आवश्यकता को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि अग्नि सुरक्षा एवं होमगार्ड के महानिदेशक अनिल पल्टा ने हाल ही में झारखंड कैबिनेट द्वारा पारित नए अग्निशमन सेवा अधिनियम पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य में अग्नि सुरक्षा ढांचे और सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से किए जा रहे नई पहलों की जानकारी साझा की। साथ ही राज्य में अग्नि सुरक्षा उपायों पर जागरुकता बढ़ाने के लिए आईसीसी जैसे संगठनों से सहयोग की अपील की। अग्निशमन विभाग की ओर से बताई गई नई अग्नि सुरक्षा प्रथाओं और मौजूदा नियामक अनुपालनों पर चर्चा हुई।

कार्यशाला में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड, टाटा स्टील, एनटीपीसी माइनिंग लिमिटेड, सीसीएल और त्रिवेणी सैनिक माइनिंग लिमिटेड के प्रतिनिधियों ने कार्यस्थलों की सुरक्षा के लिए अपने अनुभव और सर्वोत्तम प्रथाएं साझा कीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें