Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop on Educational Survey by Akhil Bharatiya Vidyarthi Parishad in Ranchi

विद्यार्थी परिषद करेगा विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सर्वेक्षण

रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में शैक्षणिक सर्वेक्षण के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 24 Feb 2025 06:37 PM
share Share
Follow Us on
विद्यार्थी परिषद करेगा विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक सर्वेक्षण

रांची, विशेष संवाददाता। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रांची महानगर की ओर से रांची विश्वविद्यालय और डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में होनेवाले शैक्षणिक सर्वेक्षण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सोमवार को किया गया। इसमें विद्यार्थी परिषद के बिहार-झारखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय संगठन मंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ला व प्रांत संगठन मंत्री निलेश कटारे उपस्थित थे। याज्ञवल्क्य ने कहा कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा विद्यार्थियों को किस प्रकार उपलब्ध हो और कैंपस में एक सकारात्मक शैक्षणिक माहौल किस प्रकार से बनाया जा सके, इसके लिए वर्तमान परिदृश्य में शैक्षणिक सर्वेक्षण अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कहा सर्वेक्षण के बाद हम यह जानने की स्थिति में रहेंगे कि कैंपस में गुणवत्ता युक्त शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए किन स्तरों पर सुधार किया जा सकता है। इसके लिए विद्यार्थी परिषद का प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल और कुलपति से संवाद स्थापित कर झारखंड के सभी विश्वविद्यालयों में इसपर पहल करेगा, जिससे उच्च शिक्षा का स्तर ठीक किया जा सके।

शैक्षणिक सर्वेक्षण परिसरों में किस प्रकार से संचालित होंगे इस पर कार्यकर्ताओं को विस्तृत जानकारी दी गई। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने एक फॉर्मेट तैयार किया है, उस फॉर्मेट के माध्यम से विद्यार्थियों से प्रश्न पूछे जाएंगे और विद्यार्थियों के उत्तर व सुझाव के आधार पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें