Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkshop on Digital Marketing and Data Analytics held at BIT Mesra

डाटा साइंस में करियर अवसरों की दी गई जानकारी

रांची में यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में 'डाटा अनलॉक' विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला ईसीई और सीएसई के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग और डाटा एनालिटिक्स पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 Feb 2025 06:46 PM
share Share
Follow Us on
डाटा साइंस में करियर अवसरों की दी गई जानकारी

रांची, विशेष संवाददाता। यूनिवर्सिटी पॉलिटेक्निक, बीआईटी मेसरा में रविवार को- डाटा अनलॉक: डिजिटल मार्केटिंग और डेटा एनालिटिक्स में महारत हासिल करना, विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यशाला सेमेस्टर- 4 और सेमेस्टर-6 के इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ईसीई) और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसई) के विद्यार्थियों के लिए डिजिटल मार्केटिंग और डाटा एनालिटिक्स पर उद्योग-उन्मुख ज्ञान प्रदान करने के लिए आयोजित की गई थी। इसमें छात्र-छात्राओं को डाटा साइंस में करियर अवसरों की जानकारी सहित अन्य संभावनों के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बतौर वक्ता आईटी इंजीनियर और डाटा विश्लेषक सौम्या सोनी और डिजिटल मार्केटिंग विश्लेषक सादिक मन्नान मौजूद थे। सत्र में डिजिटल मार्केटिंग और डाटा एनालिटिक्स के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया गया। जिनमें- एसईओ, एसईएम, सोशल-मीडिया और प्रभावशाली मार्केटिंग, डाटा साइंस करियर के अवसर, उपकरण और अनुप्रयोग, उद्योग अंतरदृष्टि और भविष्य के रुझान आदि पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

कार्यशाला ने ऐसा मंच प्रदान किया जहां विद्यार्थियों को डिजिटल मार्केटिंग और डाटा एनालिटिक्स के बढ़ते क्षेत्रों में व्यावहारिक अंतरदृष्टि प्राप्त हुई। वक्ताओं ने अकादमिक शिक्षा और पेशेवर विशेषज्ञता के बीच अंतर को पाटते हुए वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोगों, करियर मार्गों और प्रमुख उद्योग आवश्यकताओं को साझा किया। साथ ही, उन्होंने प्रतिभागियों को उभरते तकनीकी परिदृश्य को नेविगेट करने के लिए उद्योग-प्रासंगिक कौशल प्रदान किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें