ऊर्जा प्रबंधन के लिए ब्लॉकचेन के उपयोग पर कार्यशाला 14 से
रांची में 14 और 15 दिसंबर को बीआईटी मेसरा के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा माइक्रोग्रिड्स में सुरक्षित ऊर्जा प्रबंधन के लिए ब्लॉकचेन तकनीक पर कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा...
रांची, वरीय संवाददाता। बीआईटी मेसरा के इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग विभाग द्वारा एसईआरबी (अब एएनआरएफ) के सहयोग से माइक्रोग्रिड्स में सुरक्षित ऊर्जा प्रबंधन के लिए ब्लॉकचेन तकनीक के उपयोग पर दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन 14 और 15 दिसंबर को किया जा रहा है। इसका उद्देश्य ब्लॉकचेन तकनीक और ऊर्जा क्षेत्र में इसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों की समझ विकसित करना है। कार्यशाला सुरक्षित ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली, ब्लॉकचेन तकनीक और इसके कार्यान्वयन की खोज, साइबर-फिजिकल सिस्टम और मॉडलिंग पर केंद्रित होगी। कार्यशाला के संरक्षक कुलपति प्रो इंद्रनील मन्ना, अध्यक्ष, डॉ आरसी झा, समन्वयक डॉ दीपक कुमार और डॉ तीर्थदीप घोष हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।