मेडिका में नर्सों के लिए के लिए कार्यशाला कल
भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल में रविवार को पूर्वी भारत के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सों के लिए ‘आई-पास हैंड ओवर कम्युनिकेशन...
रांची। भगवान महावीर मेडिका सुपरस्पेशलटी हॉस्पिटल में रविवार को पूर्वी भारत के विभिन्न अस्पतालों में कार्यरत नर्सों के लिए ‘आई-पास हैंड ओवर कम्युनिकेशन विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। नर्सिंग डॉयरेक्टर सुचरिता दास ने बताया कि कार्यशाला में कोलकाता, सिलिगुड़ी, पटना, रांची सहित कई शहरों के अस्पतालों की नर्सें शामिल होंगी। पांच सत्र में आयोजित होने वाली कार्यशाला में मेडिका अस्पताल समूह के सीओओ डॉ अभिजीत चक्रवर्ती मुख्य वक्ता होंगे। दास ने बताया कि आई-पास अंग्रेजी के पांच अक्षरों का एक समूह है, जो नर्सों की रोजमर्रा की जिम्मेदारी के क्रम में बेहद जरूरी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।