मजदूरों ने थाने में किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग की
रिंग रोड और पतरातू रोड में कार्यरत मजदूरों को बोनस नहीं देने का विरोध किए जाने पर कंपनी द्वारा मारपीट की गई। इसी के विरोध में मजदूरों ने सोमवार को अरगोड़ा थाने के समक्ष प्रदर्शन...
रिंग रोड और पतरातू रोड में कार्यरत मजदूरों को बोनस नहीं देने का विरोध किए जाने पर कंपनी के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की। इसी के विरोध में मजदूरों ने सोमवार को अरगोड़ा थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। कंपनी एलसा मैक्स के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में मजदूरों ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत भी की है। मजदूरों ने बताया कि उन्हें आठ साल से बोनस नहीं दिया जा रहा है, जबकि कई बार मांग की गई। कंपनी के अधिकारी हर वक्त जल्द भुगतान करने की बात कहते हैं। पांच अक्तूबर को भी बोनस की मांग करने के लिए मजदूर गए, मगर कंपनी के अधिकारियों ने मजदूरों के साथ धक्का-मुक्की की। गाली-गलौज कर हरमू स्थित कार्यालय से भाग दिया। कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वे थाना पहुंचे थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।