Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkers protest in police station demand action

मजदूरों ने थाने में किया प्रदर्शन, कार्रवाई की मांग की

रिंग रोड और पतरातू रोड में कार्यरत मजदूरों को बोनस नहीं देने का विरोध किए जाने पर कंपनी द्वारा मारपीट की गई। इसी के विरोध में मजदूरों ने सोमवार को अरगोड़ा थाने के समक्ष प्रदर्शन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 5 Oct 2020 10:42 PM
share Share
Follow Us on

रिंग रोड और पतरातू रोड में कार्यरत मजदूरों को बोनस नहीं देने का विरोध किए जाने पर कंपनी के अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की। इसी के विरोध में मजदूरों ने सोमवार को अरगोड़ा थाने के समक्ष प्रदर्शन किया। कंपनी एलसा मैक्स के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की गई। इस संबंध में मजदूरों ने अरगोड़ा थाने में लिखित शिकायत भी की है। मजदूरों ने बताया कि उन्हें आठ साल से बोनस नहीं दिया जा रहा है, जबकि कई बार मांग की गई। कंपनी के अधिकारी हर वक्त जल्द भुगतान करने की बात कहते हैं। पांच अक्तूबर को भी बोनस की मांग करने के लिए मजदूर गए, मगर कंपनी के अधिकारियों ने मजदूरों के साथ धक्का-मुक्की की। गाली-गलौज कर हरमू स्थित कार्यालय से भाग दिया। कंपनी पर कार्रवाई की मांग को लेकर वे थाना पहुंचे थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें