Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWorkers besiege the Argoda police station

मजदूरों ने किया अरगोड़ा थाना का घेराव

अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू चौक के समीप रहने वाले सैकड़ों मजदूरों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर दिया। मजदूरों का कहना था कि पुलिस पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान कर रही है। सभी मजदूर सुबह मैं...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 3 July 2020 08:32 PM
share Share
Follow Us on

अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू चौक के समीप रहने वाले सैकड़ों मजदूरों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर दिया। मजदूरों का कहना था कि पुलिस पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान कर रही है। सभी मजदूर सुबह में हरमू चौक पर खड़े रहते हैं और वहीं से काम पर जाते हैं। कुछ दिनों से जो भी लोग मजदूरों को लेने आ रहे हैं, पुलिस खदेड़ कर उन्हें भगा दे रही है। पुलिस ने मजदूरों से कहा है कि वे हरमू चौक पर खड़े नहीं हो सकते हैं। मजदूरों से अपना ठिकाना दूसरी जगह पर बनाने को कहा गया है। मजदूरों का कहना है कि वे सालों से सुबह-सुबह हरमू चौक आ रहे हैं और वहीं से काम पर जाते हैं। नाराज मजदूर थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मजदूरों के द्वारा कुछ देर तक हंगामा करने के बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें