मजदूरों ने किया अरगोड़ा थाना का घेराव
अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू चौक के समीप रहने वाले सैकड़ों मजदूरों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर दिया। मजदूरों का कहना था कि पुलिस पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान कर रही है। सभी मजदूर सुबह मैं...
अरगोड़ा थाना क्षेत्र स्थित हरमू चौक के समीप रहने वाले सैकड़ों मजदूरों ने शुक्रवार को थाना का घेराव कर दिया। मजदूरों का कहना था कि पुलिस पिछले कई दिनों से उन्हें परेशान कर रही है। सभी मजदूर सुबह में हरमू चौक पर खड़े रहते हैं और वहीं से काम पर जाते हैं। कुछ दिनों से जो भी लोग मजदूरों को लेने आ रहे हैं, पुलिस खदेड़ कर उन्हें भगा दे रही है। पुलिस ने मजदूरों से कहा है कि वे हरमू चौक पर खड़े नहीं हो सकते हैं। मजदूरों से अपना ठिकाना दूसरी जगह पर बनाने को कहा गया है। मजदूरों का कहना है कि वे सालों से सुबह-सुबह हरमू चौक आ रहे हैं और वहीं से काम पर जाते हैं। नाराज मजदूर थाना पहुंचे और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। मजदूरों के द्वारा कुछ देर तक हंगामा करने के बाद पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर वापस भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।