विभागीय विवाद के कारण रुका गैस पाइप बिछाने का कार्य
उपभोक्ताओं को आवश्यक सेवा पहुंचाने वाले दो विभागों की आपसी तकरार और विवाद के कारण छह माह से गैसपाइप बिछाने का कार्य रुका हुआ...
रांची। संवाददाता
उपभोक्ताओं को आवश्यक सेवा पहुंचाने वाले दो विभागों की आपसी तकरार और विवाद के कारण छह माह से गैसपाइप बिछाने का कार्य रुका हुआ है। झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड डोरंडा डिविजन ने अंडरग्राउंड केबल को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में गेल इंडिया लिमिटेड पर 1.32 करोड़ का जुर्माना ठोक दिया है। इसके बाद से पाइपलाइन बिछाने का काम रुक गया है।
गेल इंडिया के लिए कार्य कर रही एजेंसी मेसर्स टोरेंट प्रोजेक्ट लिमिटेड के ऑपरेशन मैनेजर गोपाल मिश्रा ने बताया कि मई 2020 में तुपुदाना में होरिजेंटल ड्रिलिंग तकनीक से 300 मीटर स्टील पाइप बिछाने का कार्य चल रहा था। जिसके लिए बिजली विभाग से बिछाए गए अंडरग्राउंड केबल का नक्शा मांगा गया था। इसके बाद एजेंसी ने पाइप बिछाने का कार्य शुरू किया। एजेंसी ने आरोप लगाया कि जेबीवीएनएल के द्वारा जो इलेक्ट्रिक केबल गलत जगह और टेड़ी जगह में मौजूद थी, जिसे पॉलिकैब एंजेंसी ने बिछाया था, नक्शे में उसका उल्लेख नहीं किया गया था। इस वजह से गैस पाइप बिछाने के दौरान बिजली का तार क्षतिग्रस्त हो गया।
इसके बाद से भूमित गैस पाइप बिछाने का कार्य रुका हुआ है और घरेलू उपभोक्ताओं तक सीजीडी गैस डिस्ट्रीब्यूशन के कार्य में विलंब हो रहा है। इस पर रांची एरिया बोर्ड के महाप्रबंधक पीके श्रीवास्तव ने कहा कि गेल इंडिया के लिए कार्य कर रही एजेंसी को सभी जानकारी दी गई थी। उन्हें कार्य करने के पूर्व ही बताया गया था कि यहां से तार जा रहा है। सावधानी पूर्वक कार्य करें, परंतु सावधानी नहीं रखने के कारण हमलोगों का अंडरग्राउंड केबल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। विभाग को आर्थिक नुकसान हुआ ही, साथ ही इस दौरान बड़े इलाके में बिजली भी बंद हो गई थी। इसलिए गेल इंडिया के प्रबंधन को हमलोगों के द्वारा पत्र भेजा गया है और क्षतिपूर्ति की मांग की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।