महिलाओं के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं : डॉ जीतेंद्र
रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में महिला अध्ययन और लिंग संवेदनशीलता पर ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स का आयोजन किया गया। इस दौरान विभिन्न विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिए। डॉ जीतेंद्र...
रांची, वरीय संवाददाता। रांची विश्वविद्यालय के यूजीसी मालवीय मिशन टीचर ट्रेनिंग सेंटर में महिला अध्ययन एवं लिंग संवेदनशीलता विषय पर चल रहे ऑनलाइन रिफ्रेशर कोर्स के तीसरे दिन गुरुवार को रिसोर्स पर्सन के रूप में रांची विवि के हिंदी विभाग के डॉ जीतेंद्र कुमार सिंह, दिल्ली विवि की डॉ शुभ्रा परमार, बेंगलुरु के उत्पाद मैनेजर कुमार लोहित और अनंदा कॉलेज हजारीबाग के समाजशास्त्र विभाग की अध्यक्ष डॉ ललिता राणा ने व्याख्यान दिए। स्वागत निदेशक डॉ सुदेश कुमार साहू ने किया। डॉ जीतेंद्र सिंह ने कहा कि महिलाओं के बिना समाज का उत्थान संभव नहीं है। उनके सहयोग से ही विकसित एवं आत्मनिर्भर भारत बन सकता है। डॉ शुभ्रा ने कहा कि आजादी से अबतक भारत के विकास में महिलाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। रिफ्रेशर कोर्स में झारखंड, बिहार, उत्तरप्रदेश, प बंगाल, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, गुजरात राज्यों से कुल 78 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।