वजन विवाद पर राज मधु कंपनी ने प्रबंधन को लिखा पत्र, तीसरे दिन भी कोयला डिस्पैच बंद
एनके एरिया में राज मधु इंटरप्राइजेज ने लोहा स्क्रैप उठाने के दौरान वजन विवाद पर प्रबंधन को पत्र लिखा। कंपनी का कहना है कि सीआईएसएफ द्वारा बिना जांच किए ट्रक पकड़ा गया और आरोप लगाया गया कि वजन में...
खलारी, निज प्रतिनिधि। एनके एरिया में लोहा स्क्रैप उठाने का काम करनेवाली कंपनी राज मधु इंटरप्राइजेज ने प्रबंधन को पत्र लिखकर वजन विवाद पर अपना पक्ष रखा। कंपनी के जीतेंद्र महतो ने पत्र में बताया कि स्क्रैप लोहा उठाने के लिए कंपनी ने एनके एरिया में खरीदारी की है। इसमें अब तक चार ट्रक लोहा निकाला गया है। पांचवा ट्रक केडीएच कांटा पर वजन करने गया तो बिना जांच किए हुए ट्रक को सीआईएसएफ द्वारा पकड़ लिया गया। इसके बाद उस ट्रक को मेरे बिना किसी आदमी की उपस्थिति में कई जगह ले जाया गया और लाकर यह आरोप लगाया गया कि वजन में हेराफेरी हो रही है। इसके बाद वहां पर मौजूद मेरे आदमी के हाथ में स्टार की चाबी जैसा सामान निकालकर थमा दिया और फोटो वीडियो बना लिया। यह पूरा मामला वहां लगे सीसीटीवी में भी देखा जा सकता है। उन्होंने महाप्रबंधक से निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई करने की मांग करते हुए खरीदे गए लोहा का उठाव शुरू करने की मांग की है।
तीसरे दिन भी बंद रहा कोयले का डिस्पैच
सोमवार को तीसरे दिन भी एनके एरिया की चूरी, केडीएच, पुरनाडीह परियोजना से कोयल का डिस्पैच पूरी तरह बंद रहा। ज्ञात होगी शुक्रवार की शाम केडीएच कांटा घर पर स्क्रैप लोहा का उठाव करने वाली एक ट्रक को सीआईएसएफ टीम ने वजन में हेराफेरी करने के आरोप में पकड़ा था और ट्रक को पुलिस के हवाले कर दिया था। इसके बाद शनिवार को मुख्यालय से आई टीम को कांटा घर की डिजिटाइजर मशीन में संदिग्ध चिप मिला था। इस मामले में प्रबंधन द्वारा जांच कमेटी बनाई गई है। वही स्क्रैप उठानेवाली कंपनी ने इस मामले में अपनी संलिप्तता से इनकार किया है। जबकि रांची से पहुंची टीम ने बताया था कि इस मशीन की देखरेख, माप-तौल विभाग और बैद्यनाथ कंपनी नामक एक संस्था द्वारा किया जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।