Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsWebinar on AIDS and HIV Awareness at Marwari College

एचआईवी एड्स पर स्वंयसेवकों को किया गया जागरूक

रांची के मारवाड़ी कॉलेज में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन किया गया, जिसमें एड्स और एचआईवी पर चर्चा की गई। झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के रवि प्रकाश ने NSS स्वयंसेवकों को जागरूक किया। उन्होंने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 27 Feb 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
एचआईवी एड्स पर स्वंयसेवकों को किया गया जागरूक

रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज में गुरुवार को प्राचार्य डॉ मनोज कुमार के निर्देशन में एक दिवसीय वेबीनार का आयोजन हुआ। इसमें झारखंड राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी के संयुक्त निदेशक रवि प्रकाश ने एनएसएस स्वयंसेवकों को एड्स व एचआईवी विषय में विस्तार में बताया। बताया गया कि एचआईवी जांच की गोपनीय एवं नि:शुल्क सुविधा राज्य के सभी जिला अस्पताल के स्वैच्छिक जांच एवं परामर्श केंद्र पर उपलब्ध है। कहा कि एड्स हेल्पलाइन नंबर 1097 पर भी संपर्क किया जा सकता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ जयप्रकाश रजक, ज्योति किंडो एवं अनुभव चक्रवर्ती ने कॉलेज में चार रेड रिबन क्लब टीम का गठन किया एवं सभी को अन्य छात्रों एवं युवाओं को जागरूक करने का निर्देश दिया। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने कहा कि स्वयंसेवक रेड रिबन क्लब के नेतृत्व में एड्स व एचआईवी विषय में समाज को जागरूक करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें