बहुग्रामीण जलापुर्ति योजना के तहत पांच पंचायतों में पानी सप्लाई बाधित, बीडीओ को सौंपा ज्ञापन
खलारी प्रखंड के पांच पंचायतों में पानी की सप्लाई बाधित होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक प्रतिनिधिमंडल ने बीडीओ संतोष कुमार से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया। बीडीओ ने जलविभाग के...

खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी प्रखंड के पांच पंचायतों में पानी सप्लाई के बाधित होने से लोगों को हो रही परेशानी को लेकर गुरुवार को एक प्रतिनिधिमंडल ने खलारी बीडीओ संतोष कुमार से मिल कर उन्हें समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साबीर अंसारी, जावेद अंसारी के अलावा सावित्रीबाई फुले शक्ति की सचिव सरोज चौधरी, दिलीप पासवान सहित अन्य शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल की ओर से एक पत्र भी दिया गया, जिसके माध्यम से बताया गया कि खलारी प्रखंड के बुकबुका, दक्षिणी चूरी, मध्य चूरी, हुटाप, खलारी और मायापुर पंचायतों में इन दिनों पानी का गंभीर संकट उत्पन्न हो गया है।
वहीं समस्या से अवगत होन के बाद बीडीओ संतोष कुमार ने तत्काल जलविभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) से बात की। उन्हें बताया गया कि पानी सप्लाई में लगे कर्मचारियों का वेतन बकाया होने के कारण वे हड़ताल पर हैं, जिसके बाद बीडीओ द्वारा कहा गया कि बहुग्रामीण जलापूर्ति योजना संचालन समिति द्वारा कनेक्शनधारियों से पहले की गई वसूली का हिसाब न दिए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि बकाया वेतन वाले कर्मचारियों को उनका वेतन दिया जाना चाहिए। पंचायतों में पानी की आपूर्ति हर हाल में शुरू होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि जल विभाग के अधिकारियों के साथ आपात बैठक कर विस्तृत चर्चा की जाएगी। जलसंकट से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस और प्रभावी कदम उठाए जाएंगे। मौके पर बीना देवी, रीता सिंह, रीना साहू ,माया देवी, नीतू देवी, सरिता देवी, माया देवी, अंजली देवी, रूबी देवी, रीता देवी, सुभाष, देवंती देवी, कौशल्या देवी, सुंदरी देवी, मोनी देवी, रूमु देवी सहित अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।