Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीWater Satyagraha in Bundu Ends After Agreement on Pond Beautification

बुंडू एसडीओ से वार्ता के बाद आजसू का अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह दूसरे दिन समाप्त

बुंडू में बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितता के खिलाफ आजसू कार्यकर्ताओं का जल सत्याग्रह समाप्त हो गया। वार्ता के बाद, एसडीओ ने 20 अक्टूबर तक कार्य की सूचना पट्ट लगाने और 22 अक्टूबर तक जांच...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 15 Oct 2024 11:03 PM
share Share

बुंडू, संवाददाता। बुंडू बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता बरतने के खिलाफ आजसू कार्यकर्ताओं का जल सत्याग्रह मंगलवार को समाप्त हुआ। आंदोलन के 24 घंटे बाद बुंडू एसडीओ किष्टो बेसरा से वार्ता के बाद जल सत्याग्रह वापस ले लिया गया। बुंडू बड़ा तालाब के पानी मेंखड़े रहकर जल सत्याग्रह कर रहे आजसू कार्यकर्ताओं का नेतृत्व कर रहे राजकिशोर कुशवाहा ने कहा कि उनकी मांगें मान ली गईं हैं। उन्होंने बताया कि एसडीओ से वार्ता के बाद यह समझौता हुआ कि 20 अक्तूबर तक कार्यस्थल (बुंडू बड़ा तालाब) में किए जा रहे कार्य की संपूर्ण विवरणी से संबंधित सूचना पट्ट लगा दिया जाएगा। वहीं किए जा रहे कार्य की जांच के लिए एक कमेटी गठित होगी जो अपनी रिपोर्ट 22 अक्तूबर तक देगी। कुशवाहा ने कहा कि यदि जांच से वे संतुष्ट नहीं हुए तो आंदोलन तेज करेंगे। वहीं मामले को उच्च न्यायालय तक लेकर जाएंगे। बुंडू एसडीओ किष्टो बेसरा ने कहा कि नौ अक्तूबर को ही जांच टीम गठित कर दी गई थी जो 22 अक्तूबर को अपनी रिपोर्ट देगी। बुंडू नगर पंचायत प्रशासक शुभम पोद्दार ने बताया कि इस योजना के तहत तालाब में एक वाटर ट्रीटमेंट प्लांट लगाने के अतिरिक्त लाइट हेतु 80 पोल, कार्य की शुरुआत में तालाब की सफाई, तालाब के किनारे प्लांटेशन भी करना है। यह कार्य अब अपने अंतिम चरण में है। इस टेंडर में तालाब के सौंदर्यीकरण का कार्य शामिल नहीं है। अब दूसरे फेज में तालाब के चारों ओर पाथवे बनाकर फेवर ब्लॉक बिछाने हेतु नगर पंचायत द्वारा अलग से टेंडर निकाला गया है।

राजापीटर ने भी दिया समर्थन

पूर्व मंत्री और जदयू नेता राजा पीटर मंगलवार को जल सत्याग्रह स्थल पहुंचकर आजसू आंदोलनकारियों को अपना समर्थन दिया। राजा पीटर ने राजकिशोर कुशवाहा को धन्यवाद देते हुए कहा कि राजकिशोर कुशवाहा जनता की आवाज हमेशा उठाते रहे हैं। उन्होंने कहा कि कार्य से संबंधित बोर्ड कार्यस्थल पर लगा दिया जाना चाहिए, ताकि गलतफहमी नहीं रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें