Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीWater Satyagraha in Bundu Against Irregularities in Lake Beautification

बुंडू बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में गड़बड़ी के खिलाफ जल सत्याग्रह आंदोलन

आजसू पार्टी के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा की अगुवाई में बुंडू बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण में अनियमितताओं के खिलाफ अनिश्चितकालीन जल सत्याग्रह शुरू हुआ। आंदोलनकारियों ने उच्च स्तरीय जांच और कानूनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 14 Oct 2024 10:20 PM
share Share

बुंडू, संवाददाता। आजसू पार्टी रांची जिला समिति के वरीय उपाध्यक्ष राजकिशोर कुशवाहा के नेतृत्व में सोमवार को बुंडू बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य में अनियमितता के विरोध में बड़ा तालाब के जल में रहकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया। जल सत्याग्रहियों की मांग है कि बड़ा तालाब के सौंदर्यीकरण के नाम पर हुई गड़बड़ी की उच्च स्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। आंदोलनकारियों ने कहा कि जब तक उच्च पदाधिकारी द्वारा ठोस आश्वासन नहीं मिलता है तब तक जल सत्याग्रह चलता रहेगा। इस जल सत्याग्रह आंदोलन के दौरान यदि किसी भी तरह की दुर्घटना होती है तो उसकी जिम्मेवारी सरकार और नगर पंचायत के सक्षम अधिकारी की होगी। जानकारी मिलने पर बुंडू बीडीओ रेनू कुमारी जल सत्याग्रह धरनास्थल सोमवार की शाम चार बजे पहुंची। लेकिन जल सत्याग्रह का नेतृत्व कर रहे राजकिशोर कुशवाहा ने जिला स्तरीय उच्च सक्षम पदाधिकारी के ठोस आश्वासन के बाद आंदोलन समाप्त करने की बात कही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें