जलछाजन योजना में बदलाव पर हुई चर्चा
रनिया प्रखंड सभागार में जल छाजन पर बैठक हुई, जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग ने जलछाजन के केंद्रीय टीम के साथ चर्चा की। बैठक में वाटरशेड मैनेजमेंट, खेती-बाड़ी, चेक डैम और सोलर लिफ्ट इरीगेशन...

रनिया, प्रतिनिधि। रनिया प्रखंड सभागार में गुरुवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग की अध्यक्षता में प्रखंड क्षेत्र में जल छाजन विषय पर जलछाजन के केंद्रीय टीम (वाटरशेड डेवलपमेंट टीम) के साथ बैठक हुई। इसमें वाटरशेड मैनेजमेंट संबंधित टीसीबी, खेती बाड़ी, चेक डैम, सोलर लिफ्ट इरीगेशन पंपिंग सिस्टम से लोगों के बीच आये बदलाव पर चर्चा की गई। साथ ही बतलाया गया कि तीन अप्रैल से आठ अप्रैल के बीच प्रखण्ड क्षेत्र के जयपुर, बनई, सिदम, इटम, टांगरकेला, खटंगा डाहू एवं तुम्बुकेल में वाटरशेड मैनेजमेंट योजना से लोगों के बीच आये बदलाव पर आगामी बैठक कर चर्चा करने के सम्बंध पर बातचीत किया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख नेली डहंगा, वाटरशेड डेवलपमेंट टीम के सदस्य एवं सभी पंचायत के मुखिया सम्मिलित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।