Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीwaste of vegetable crop from heavy rain in Pithoria

पिठोरिया में भारी बारिश से सब्जी की फसल बर्बाद

कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया गांव में दो दिनों से हो रही लगातार बारिस से कई किसानों की सब्जी की खेती बर्बाद हो रही है। इस संबंध में पिठोरिया किसान चौक के किसान भीखन साहु ने बताया कि पालक साग स्थानीय...

हिन्दुस्तान टीम रांचीSun, 23 July 2017 11:34 PM
share Share

कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया गांव में दो दिनों से हो रही लगातार बारिस से कई किसानों की सब्जी की खेती बर्बाद हो रही है। इस संबंध में पिठोरिया किसान चौक के किसान भीखन साहु ने बताया कि पालक साग स्थानीय बाजार में बेचने गया तो कोई भी व्यापारी नहीं मिला। बाद में मुझे पालक दो से तीन रुपए किलो की दर से गोशाला में बेचनी पड़ी। भीखन साहु ने अपने बगान में लगी पालक व बोदी दिखाकर बताया कि अधिक बारिश के कारण साग में सड़न हो रही है और बोदी की लतर में लाही एवं कीड़ों का प्रकोप बढ़ जाने से पत्ते में सिकुड़न हो रही है और पौधे झुलसा रोग का शिकार हो रहे हैं। साथ ही बारिश से धनिया, बंधागोभी, अदरख सहित अन्य सब्जी की खेती पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। भीखन साहु का कहना है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी बारिश की मार से किसानों की कमर टूट जाती है। इसकी भरपाई के लिए किसानों को हमेशा कर्ज लेना पड़ता है और वे कभी इसके चंगुल से नहीं निकल पाते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें