पिठोरिया में भारी बारिश से सब्जी की फसल बर्बाद
कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया गांव में दो दिनों से हो रही लगातार बारिस से कई किसानों की सब्जी की खेती बर्बाद हो रही है। इस संबंध में पिठोरिया किसान चौक के किसान भीखन साहु ने बताया कि पालक साग स्थानीय...
कांके प्रखंड अंतर्गत पिठोरिया गांव में दो दिनों से हो रही लगातार बारिस से कई किसानों की सब्जी की खेती बर्बाद हो रही है। इस संबंध में पिठोरिया किसान चौक के किसान भीखन साहु ने बताया कि पालक साग स्थानीय बाजार में बेचने गया तो कोई भी व्यापारी नहीं मिला। बाद में मुझे पालक दो से तीन रुपए किलो की दर से गोशाला में बेचनी पड़ी। भीखन साहु ने अपने बगान में लगी पालक व बोदी दिखाकर बताया कि अधिक बारिश के कारण साग में सड़न हो रही है और बोदी की लतर में लाही एवं कीड़ों का प्रकोप बढ़ जाने से पत्ते में सिकुड़न हो रही है और पौधे झुलसा रोग का शिकार हो रहे हैं। साथ ही बारिश से धनिया, बंधागोभी, अदरख सहित अन्य सब्जी की खेती पर भी बुरा प्रभाव पड़ा है। भीखन साहु का कहना है कि इतनी मेहनत करने के बाद भी बारिश की मार से किसानों की कमर टूट जाती है। इसकी भरपाई के लिए किसानों को हमेशा कर्ज लेना पड़ता है और वे कभी इसके चंगुल से नहीं निकल पाते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।