दर्जनों मतदाता पहचान पत्र और हजारों उज्ज्वला योजना के स्वीकृत प्रपत्र फेंके मिले
बुंडू में कई मतदाता मतदान नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है। सोमवार को दर्जनों मतदाता पहचान पत्र और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन फॉर्म झाड़ियों में फेंके मिले। इन...
बुंडू, संवाददाता। कई मतदाता सिर्फ इसलिए मतदान नहीं कर पाते हैं कि उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है। मतदान में जिस मतदाता पत्र की इतनी कीमत है। वहीं सोमवार को दर्जनों की संख्या में फेंके हुए मिले। मतदाता पहचान पत्र बुंडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के बगल में स्थित एक पुराने भवन में आसपास की झाड़ियों में फेंके पाए गए। दर्जनों मतदाता पहचान पत्रों के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हजारों स्वीकृत आवेदन फॉर्म भी बोरे में भरकर फेंक दिए गए हैं। वहीं कुछ इधर-उधर भी फेंके हुए हैं। आम लोग समझते हैं कि योजना की स्वीकृति मिलने के बाद कार्यालय में उसे दस्तावेज के तहत सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन जिस प्रकार से लोगों के दस्तावेज फेंके हुए हैं उससे प्रतीत होता है कि योजना स्वीकृत हुई है या नहीं। हालांकि ये दस्तावेज वर्ष 2017 के हैं। इसमें तत्कालीन सीओ बुंडू बबली कुमारी के हस्ताक्षर हैं और लाभुकों को योजना का लाभ मिला या नहीं यह जांच का विषय है। ये सभी आवेदन बुंडू प्रखंड के विभिन्न मुहल्लों के हैं। वहीं अधिकांश मतदाता पहचान पत्र सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के लोगों के हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के समय में इन दस्तावेजों का यहां मिलना संवेदनशील मामला है। इस संबंध में बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा से पूछने पर बताया कि आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।