Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsVoter ID Cards Found Discarded A Major Concern in Bundu Ahead of Elections

दर्जनों मतदाता पहचान पत्र और हजारों उज्ज्वला योजना के स्वीकृत प्रपत्र फेंके मिले

बुंडू में कई मतदाता मतदान नहीं कर पाते क्योंकि उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है। सोमवार को दर्जनों मतदाता पहचान पत्र और प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के आवेदन फॉर्म झाड़ियों में फेंके मिले। इन...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 18 Nov 2024 09:06 PM
share Share
Follow Us on

बुंडू, संवाददाता। कई मतदाता सिर्फ इसलिए मतदान नहीं कर पाते हैं कि उनके पास मतदाता पहचान पत्र नहीं है। मतदान में जिस मतदाता पत्र की इतनी कीमत है। वहीं सोमवार को दर्जनों की संख्या में फेंके हुए मिले। मतदाता पहचान पत्र बुंडू प्रखंड सह अंचल कार्यालय भवन के बगल में स्थित एक पुराने भवन में आसपास की झाड़ियों में फेंके पाए गए। दर्जनों मतदाता पहचान पत्रों के साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के हजारों स्वीकृत आवेदन फॉर्म भी बोरे में भरकर फेंक दिए गए हैं। वहीं कुछ इधर-उधर भी फेंके हुए हैं। आम लोग समझते हैं कि योजना की स्वीकृति मिलने के बाद कार्यालय में उसे दस्तावेज के तहत सुरक्षित रखा जाता है। लेकिन जिस प्रकार से लोगों के दस्तावेज फेंके हुए हैं उससे प्रतीत होता है कि योजना स्वीकृत हुई है या नहीं। हालांकि ये दस्तावेज वर्ष 2017 के हैं। इसमें तत्कालीन सीओ बुंडू बबली कुमारी के हस्ताक्षर हैं और लाभुकों को योजना का लाभ मिला या नहीं यह जांच का विषय है। ये सभी आवेदन बुंडू प्रखंड के विभिन्न मुहल्लों के हैं। वहीं अधिकांश मतदाता पहचान पत्र सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के अनगड़ा प्रखंड क्षेत्र के लोगों के हैं। झारखंड विधानसभा चुनाव के समय में इन दस्तावेजों का यहां मिलना संवेदनशील मामला है। इस संबंध में बुंडू एसडीएम किष्टो कुमार बेसरा से पूछने पर बताया कि आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान में आया है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें