Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीVoter Awareness Rally in Ormanjhi Ahead of Assembly Elections

ओरमांझी में मतदाताओं को जागरूक करने की प्रखंडकर्मियों को दिलाई गई शपथ

ओरमांझी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को बढ़ावा देने हेतु मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बीडीओ और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। सभी को मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। रैली...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 Oct 2024 07:07 PM
share Share

ओरमांझी, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में बीडीओ कामेश्वर बेदिया, सीओ उज्जवल कुमार सोरेन सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी शामिल हुए। रैली से पहले प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारियों को मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरुकता रैली दड़दाग गांव, शास्त्री चौक और दड़दाग नीचे टोला गई। इस दौरान मतदान से संबंधित नारेबाजी की गई। रैली पुन: प्रखंड कार्यालय पहुंची। ओरमांझी बीडीओ ने बताया कि प्रखंड सह अंचल के कर्मचारियों को पहले शपथ दिलाई गई, ताकि मतदान का प्रतिशत लोकसभा चुनाव से ज्यादा किया जा सके। मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे लोग पहले मतदान करे उसके बाद जलपान करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें