ओरमांझी में मतदाताओं को जागरूक करने की प्रखंडकर्मियों को दिलाई गई शपथ
ओरमांझी में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान को बढ़ावा देने हेतु मतदाता जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में बीडीओ और अन्य कर्मचारी शामिल हुए। सभी को मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। रैली...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदान को लेकर प्रखंड सह अंचल कार्यालय से मतदाता जागरुकता रैली निकाली गई। रैली में बीडीओ कामेश्वर बेदिया, सीओ उज्जवल कुमार सोरेन सहित प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभी कर्मी शामिल हुए। रैली से पहले प्रखंड कार्यालय के सभी कर्मचारियों को मतदाताओं को जागरूक करने की शपथ दिलाई गई। प्रखंड कार्यालय से मतदाता जागरुकता रैली दड़दाग गांव, शास्त्री चौक और दड़दाग नीचे टोला गई। इस दौरान मतदान से संबंधित नारेबाजी की गई। रैली पुन: प्रखंड कार्यालय पहुंची। ओरमांझी बीडीओ ने बताया कि प्रखंड सह अंचल के कर्मचारियों को पहले शपथ दिलाई गई, ताकि मतदान का प्रतिशत लोकसभा चुनाव से ज्यादा किया जा सके। मतदाताओं से अपील की जा रही है कि वे लोग पहले मतदान करे उसके बाद जलपान करे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।