Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीVoter Awareness Campaign Conducted in Block Office Under SWEEP Program

स्विप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित

बेड़ो में सोमवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान आयोजित किया गया। बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज ने सभी वोटरों से मतदान करने की अपील की। सभी बीएलओ ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 11 Nov 2024 09:26 PM
share Share

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरुकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बीडीओ राहुल उरांव और सीओ प्रताप मिंज की अगुवाई में आयोजित कार्यक्रम के तहत प्रखंड के समस्त वोटरों से मतदान करने की अपील की गई। प्रखंड के सभी बीएलओ ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। पोस्टर आदि के माध्यम से मतदान का संदेश दिया गया। इससे पूर्व प्रखंड सभागार में बीडीओ की अध्यक्षता में बीएलओ के साथ बैठक की गई। बैठक में मतदान से संबंधित एक-एक बूथ की तैयारी का जायजा लिया गया और आवश्यक निर्देश दिए गए। बीडीओ ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदान केंद्र पर सभी प्रकार की सुविधाओं का उपलब्ध होना जरूरी है। सीओ प्रताप मिंज ने बीएलओ को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंड के सभी मतदान केंद्रों पर अधिक से अधिक मतदाताओं का पहुंचना और समय पर मतदान संपन्न होना प्रशासन की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। इसके लिए हम सभी के सामूहिक प्रयास की जरूरत है। प्रखंड के सभी कंट्रोल रूम और मतदान केंद्रों पर जरूरी तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। मतदानकर्मी, पुलिस बल और मतदाताओं की सुविधाओं का ख्याल रखा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें