Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीVishwakarma Puja and Anant Chaturdashi Celebrations in Ranchi

शिल्प के अधिष्ठाता भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा और अनंत चतुदर्शी आज

रांची में भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा और अनंत चतुर्दशी का आयोजन मंगलवार को होगा। विभिन्न मंदिरों में विशेष अनुष्ठान होंगे, साथ ही शहर के वर्कशॉप और फैक्ट्रियों में पूजा की जाएगी। श्रद्धालु भगवान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 16 Sep 2024 08:22 PM
share Share

रांची, वरीय संवाददाता। शिल्प के अधिष्ठाता भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा मंगलवार को होगी। साथ ही, सनातनी समाज के लोग भगवान श्रीहरि की आराधना कर अनंत सूत्र धारण करेंगे। शहर के कई मंदिरों में अनंत चतुदर्शी पर विशेष अनुष्ठान होंगे। इधर, शहर के विभिन्न इलाकों में मोटर गैराज, वर्कशॉप, लेथ यूनिट, लघु इकाईयों और फैक्ट्रियों में भगवान श्री विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजा के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया जाएगा। इस मौके पर कई स्थान पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, दो गोला भोजपुरी मुकाबला और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाएगा।

भगवान श्री विश्वकर्मा की पूजा को लेकर इटकी रोड, पंडरा रोड, बूटी रोड स्थित विभिन्न मोटर वर्कशॉप, तुपुदाना, कोकर एवं टाटीसिलवे इंडस्ट्रियल एरिया के अलावा अन्य स्थान पर पूजा की धूम रहेगी। विद्युत बोर्ड के पावर सब स्टेशनों, चुटिया स्थित सेंट्रल वर्कशॉप, नगर निगम के बकरी बाजार स्थित यार्ड, बस एवं ट्रक एसोसिएशन, टेंपो और ऑटो चालक संघ की ओर से जाकिर हुसैन पार्क, रातू रोड के न्यू मार्केट, हरमू रोड, बिरसा चौक, धुर्वा के अलावा कई स्थानों पर प्रतिमाएं स्थापित कर श्रद्धाभाव से पूजा की जाएगी। मोटर वर्कशॉप से जुड़े मैकेनिक एवं कारीगर सोमवार की शाम से ही पूजा की तैयारी में जुट गए थे।

प्राचीन विश्वकर्मा मंदिर में पूजा व भजन-कीर्तन

विश्वकर्मा समाज की ओर से मेन रोड स्थित जगतगुरु भगवान विश्वकर्मा मंदिर में मंगलवार को पूजा-अर्चना होगी। पूजा समिति के अध्यक्ष विभीषण शर्मा, रामजतन शर्मा, राम रतन शर्मा, शंकर विश्वकर्मा, राजकुमार शर्मा ने बताया कि मंदिर में 94वें वर्ष पर दिन के दस बजे से पूजा होगी। प्रसाद वितरण के बाद दिन के एक बजे से मूरी खुटाम से इस्कॉन मंदिर की मंडली भजन प्रस्तुत करेगी। इसके बाद अखंड भंडारा होगा। शाम पांच बजे से पहाड़ी मंदिर से भोले की फौज के शिव भक्त भजन प्रस्तुत करेंगे। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, सांसद डॉ महुआ माजी व झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के अध्यक्ष विकास राणा समेत अन्य कार्यक्रम में शामिल होंगे।

पंचमुखी विश्वकर्मा भगवान की होगी पूजा

विश्वकर्मा युवा मंच की महानगर कमेटी की ओर से रातू रोड के जयप्रकाशनगर चूना भट्ठा इलाके में पंचमुखी विश्वकर्मा भगवान की पूजा की जाएगी। कमेटी की ओर से बताया गया कि इस मौके पर नए और पुराने वाहनों की पूजा होगी।

श्रीहरि की आराधाना कर श्रद्धालु अनंत सूत्र धारण करेंगे

वहीं, अनंत चतुदर्शी पर भक्ति भाव से श्रद्धालु भगवान श्री नारायण की पूजा करेंगे। पूजा-अर्चना के बाद व्रत धारण करने वाले अनंत के निमित्त आराधना करेंगे। इसके बाद पुरुष दक्षिण भुजा में एवं महिलाएं बांयीं भुजा में अनंत सूत्र धारण करेंगीं। इस मौके पर सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में भक्तों का तांता लगेगा। मंदिरों में पुजारी अनंत कथा का वाचन करेंगे। घरों में भी नेम निष्ठा के साथ अनंत की पूजा होगी।

सेवा सदन मार्ग पर श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर और पहाड़ी लेन में श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में विशेष अनुष्ठान होगें। धर्म शास्त्र के मुताबिक अनंत चतुदर्शी का व्रत नदी तट पर करना श्रेष्ठकर होता है। इसके अलावा किसी मंदिर, पर्वत शिखर या फिर घरों में पूजा गृह में कथा श्रवण का विधान है। धर्म शास्त्र हेमाद्रि व्रत भाग व वर्ष क्रिया कौमुदी में वर्णन मिलता है कि 14 वर्षों तक अंनत चतुदर्शी करने से श्री विष्णु लोक की प्राप्ति होती है।

कोट

अनंत सूत्र धारण करने से मानव का मन नियंत्रित रहता है। शास्त्रीय दृष्टिकोण से अनंत सूत्र धारण करने वाले जातक की रक्षा भगवान श्री अनंत करते हैं। इस सूत्र के धारण करने से शरीर की रक्षा होती है।

- आचार्य श्रीकृष्ण, ज्योतिषाचार्य

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें