बच्चों के विवाद को लेकर बड़ों के बीच मारपीट
मांडर के सोसई आश्रम में बुधवार रात हुई एक मारपीट की घटना में शारदा देवी का अंगूठा काट दिया गया। नीतू देवी अपने पति के साथ शारदा के घर आई और बच्चों के बीच झगड़े को लेकर विवाद शुरू हुआ। इसके बाद नीतू ने...
मांडर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोसई आश्रम में बुधवार की रात हुई मारपीट मामले को लेकर गुरुवार को मांडर थाने में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है। आवेदनकर्ता शारदा देवी के अनुसार बुधवार की रात वह अपने घर पर थीं उसी दौरान नीतू देवी नामक महिला अपने पति के साथ घर पर आई और यह कहा कि बच्चों के बीच हुई लड़ाई को लेकर आप लोगों को इतनी बात नहीं बढ़ानी चाहिए थी। इसके बाद वह मेरे साथ मारपीट करने लगी और उसने मेरे बाएं हाथ के अंगूठे को दांत से काटकर पूरी तरह अलग कर दिया। शारदा देवी के मकान मालिक के हस्तक्षेप के बाद दंपति वहां से निकलकर चले गए। आवेदन मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।