Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsVillagers Halt Road Construction Over Poor Quality Materials in Bihar

ग्रामीणों ने सड़क का घटिया निर्माण कार्य बंद कराया

बुढ़मू के सिदरौल से बड़का मुरू तक बनने वाली सड़क का काम ग्रामीणों ने घटिया सामग्री के कारण रोक दिया। ठेकेदार पर आरोप है कि पीसीसी ढलाई में गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखा जा रहा। कई बार शिकायतों के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 Feb 2025 10:30 PM
share Share
Follow Us on
ग्रामीणों ने सड़क का घटिया निर्माण कार्य बंद कराया

बुढ़मू, प्रतिनिधि। प्रखंड के सिदरौल मक्का होते हुए ईचापीड़ी, बड़का मुरू तक बननेवाली सड़क का काम ग्रामीणों ने बंद करा दिया। बताया जाता है कि ठेकेदार सड़क निर्माण में पीसीसी ढलाई का काम मिलर द्वारा किया जा रहा है। सड़क ढलाई के बाद जगह-जगह फट जा रही है। ग्रामीणों ने कई बार पीसीसी ढलाई में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए निर्माण कार्य बंद कराया, परंतु हर बार विभागीय अधिकारी ठेकेदार के पक्ष में आकर निर्माण कार्य शुरू करा देते थे। रविवार को घटना की जानकारी मिलने पर जेई ने गुणवत्ता में सुधार लाने की बात कही। ग्रामीणों ने घटिया सड़क निर्माण में सुधार नहीं होने पर आंदोलन की बात कही है। इस मामले में जेई से बात करने की कोशिश की गई, परंतु उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें