Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsVillagers Halt Poor Quality Housing Construction for Government Employees in Kanke

प्रखंड परिसर में घटिया आवास निर्माण कार्य ग्रामीणों ने रोका

कांके के ग्रामीणों ने शुक्रवार को बीडीओ और सीओ के लिए बन रहे घटिया आवास निर्माण को रोक दिया। विधायक सुरेश कुमार बैठा ने निर्माण की गुणवत्ता की जांच की और कहा कि निम्न स्तर के सामग्री का उपयोग किया जा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Dec 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड परिसर में बन रहे बीडीओ, सीओ सहित कर्मचारियों के घटिया आवास निर्माण को ग्रामीणों ने शुक्रवार को बंद करा दिया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना विधायक सुरेश कुमार बैठा को दी। विधायक ने प्रखंड परिसर स्थित निर्माणाधीन सरकारी आवास का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा आवास निर्माण में निम्न स्तरीय बांग्ला भट्ठा निर्मित ईंट और लोकल सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है। साइट पर लग रही ईंट को उठाकर देखा। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण काम नहीं होने पर भविष्य में भवन कभी भी गिर सकता है। बीडीओ और सीओ को समय-समय पर यहां हो रहे कार्य का निरीक्षण करना चाहिए। वहीं ठेकेदार द्वारा शिलापट्ट पर प्राक्कलित राशि का जिक्र नहीं करने पर विधायक ने नाराजगी जताई। ज्ञात हो कि ग्रामीण विकास विभाग की ओर से बीडीओ, सीओ, तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों के लिए 19 फ्लैट का निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिसकी प्राक्कलित राशि 4.50 करोड़ की है जिसका शिलान्यास सांसद संजय सेठ और विधायक समरीलाल ने इसी वर्ष 23 फरवरी को किया था। मौके पर प्रखंड अध्यक्ष संजर खान, लालचंद सोनी, अबू तलहा, अख्तर हुसैन, गौरीशंकर महतो, अशोक महतो, अरविंद राम आदि थे। इस संबंध में ठेकेदार ने पूछने पर बताया कि एक दो गाड़ी ईंट खराब हो सकती है। वहीं निर्माण कार्य लगभग 90 प्रतिशत हो चुका है। 4.50 करोड़ में अभी तक एक करोड़ का भुगतान विभाग द्वारा दिया गया है। बकाया भुगतान विभाग द्वारा नहीं किया गया है। तय समय में अपने पैसे से निर्माण कार्य पूरा कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें