Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीVillagers Catch and Hand Over Robber to Police in Pithoria Firearm Recovered

ग्रामीणों ने देसी कट्टा के साथ अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया

कांके के सोसो गांव में एक अपराधी को ग्रामीणों ने लूटपाट करते पकड़ा और पुलिस को सौंप दिया। दूसरा अपराधी भागने में सफल रहा। पकड़े गए अपराधी से देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद हुए। तौसीफ खान पर हमला करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 28 Aug 2024 07:21 PM
share Share

कांके, प्रतिनिधि। पिठोरिया थाना क्षेत्र के सोसो गांव के ग्रामीणों ने लूटपाट करने पहुंचे एक अपराधी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। अपराधी के पास से देसी कट्टा और दो कारतूस बरामद किया गया। घटना बुधवार की सुबह सात बजे की है। पकड़ा गया अपराधी रोहित खूंटी जिले का निवासी है। वहीं फरार अपराधी आशीष कुमार खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड का रहनेवाला है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। बताया जाता है कि सोसो गांव निवासी तौसीफ खान सोसो चौक स्थित चाचा होटल में बैठा था उसी समय चंदवे की ओर से दो युवक होटल में पहुंचे। दोनों तौसीफ पर पिस्तौल तानकर बाइक की चाबी मांगने लगे, डरकर उसने चाबी दे दी। इसके बाद सामने खड़ी कार की चाबी मांगने लगे उसने कहा कि यह मेरी गाड़ी नहीं है। इतना सुनते ही दोनों गाली-गलौज करते हुए तौसीफ को पिस्तौल की बट से मारने लगे। उसी दौरान तौसीफ ने पिस्तौल छीन ली इसमें होटल संचालक राजेश उरांव ने भी तौसीफ का साथ दिया। वहीं भागने के क्रम में एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। पकड़े गए अपराधी की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई की। ग्रामीणों की सूचना पर पिठोरिया थाना प्रभारी गौतम राय पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और अपराधी को अपने कब्जे में ले लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें