उच्च शिखण संस्थानों में सतर्कता जागरुकता सप्ताह 28 से
रांची में 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक उच्च शिक्षण संस्थानों में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन होगा। इस वर्ष का थीम- 'राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति' है। इसमें प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद,...
रांची, विशेष संवाददाता। विश्वविद्यालयों, कॉलेजों और अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों में सतर्कता जागरुकता सप्ताह का आयोजन 28 अक्तूबर से 3 नवंबर तक होना है। इस वर्ष का थीम- राष्ट्र की समृद्धि के लिए अखंडता की संस्कृति, निर्धारित किया गया है। इसके तहत उच्च शिक्षण संस्थानों में विभिन्न गतिविधयों का आयोजन किया जाना है, जिनमें- प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, संगोष्ठी, कार्यशाला, शपथ ग्रहण व अन्य जागरुकता कार्यक्रम शामिल होंगे। विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ने उच्च शिक्षण संस्थानों में आयोजित इन गतिविधियों को यूजीसी यूनिवर्सिटी एक्टिविटी मॉनिटरिंग पोर्टल- https://www.ugc.ac.in/uamp/, पर 30 नवंबर तक निश्चित रूप से अपलोड करने को कहा है, ताकि यूजीसी केंद्रीय सतर्कता आयोग को एक समेकित रिपोर्ट भेज सके। केंद्रीय सतर्कता आयोग हर वर्ष सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाता है और सभी संस्थानों/विभागों और अन्य सभी संगठनों को भी इसका पालन करने की सलाह देता है। इस वर्ष केंद्रीय सतर्कता आयोग ने 28 अक्टूबर से 3 नवंबर तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह मनाने का निर्णय लिया है। इस सप्ताह के अंतर्गत विद्यार्थियों को सतर्कता संबंधी विभिन्न कानूनी पहलुओं पर भी जानकारी मिलेगी। साथ ही, वे कदाचारमुक्त वातावरण तैयार करने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भागीदारी कर अपने सुझाव भी साझा कर सकेंगे। विश्वविद्यालयों के अंगीभूत व संबद्धता प्राप्त कॉलेजों में भी सतर्कता जागरुकता सप्ताह के दौरान इस तरह की गतिविधियों का आयोजन करने की सलाह यूजीसी ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।