पशुचिकित्सा कॉलेज के छात्र प्रकाश की कविता संग्रह प्रकाशित
बोकारो इस्पात नगर के रहनेवाले और रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रकाश कुमार का कविता संग्रह ‘आइना मसरूफ है हाल ही में प्रकाशित हुई...
रांची। संवाददाता
बोकारो इस्पात नगर के रहनेवाले और रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्र प्रकाश कुमार का कविता संग्रह ‘आइना मसरूफ है हाल ही में प्रकाशित हुई है। प्रकाश ने बताया कि ‘आइना मसरूफ है की कई कविताएं कल्पनालोक में चित्र उकेरती हैं। इस संग्रह में जिंदगी की दौड़ में दिखावे की होड़ में बदलते लोगों, खोखले सियासतदानों, मित्रता की संवेदना से लेकर आइने की मसरूफियत तक की कई जीवंत कहानी है, जो जिंदगी की सच्चाई को बता रही है। प्रकाश पशु प्रेमी भी हैं। कहते हैं कि जो सच्चे मायनों में पशु-पक्षियों से प्यार करता है, उसमें दया, करुणा, संवेदना और कोमल भावनाओं का काफी विस्तार होता है। इसी सोच ने मुझे कविता लिखने के लिए प्रेरित की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।