Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीVehicle checking drive in Namkum Rs 2 19 lakh recovered

नामकुम में चला वाहन चेकिंग अभियान, 2.19 लाख वसूला जुर्माना

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग एरिया में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने जांच अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 19 Jan 2021 09:10 PM
share Share

रांची। वरीय संवाददाता

32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत मंगलवार को नामकुम थाना क्षेत्र के खरसीदाग एरिया में डीटीओ प्रवीण प्रकाश ने जांच अभियान चलाया। इस दौरान कुल 188 छोटे-बड़े वाहनों की जांच की गई। वाहन के कागजात और चालक के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच की गई। इस दौरान 25 वाहनों में कागजात पूरे नहीं होने के कारण मोटर व्हीकल एक्ट की अलग-अलग धाराओं के तहत कुल 2,19,900 रुपए का फाइन वसूला गया। जबकि, कागजात नहीं होने के कारण 17 वाहनों को सीज किया गया। अभियान के दौरान वाहन चालकों को सड़क पर गाड़ी चलाने के समय अपने वाहन से संबंधित जरूरी कागजात साथ मे रखने की जानकारी दी गई। दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के साथ पीछे बैठने वाले को भी हेलमेट अनिवार्य रूप से पहनने के बारे में बताया गया।

पंपलेट के माध्यम से किया गया जागरूक :

सड़क सुरक्षा माह के तहत जागरूकता अभियान भी रोड सेफ्टी की टीम के द्वारा चलाई जा रही है। इसके तहत मंगलवार को बिरसा चौक और जेपी मार्केट धुर्वा में जागरूकता वाहन के माध्यम से सड़क सुरक्षा से संबंधित पंपलेट का वितरण किया गया। खासकर दो पहिया वाहन चालकों से कहा गया है कि वे बिना हेलमेट के वाहन न चलाएं। तेज रफ्तार से वाहन चलाने से परहेज करें क्योंकि इससे आपके साथ दूसरों की जिंदगी भी खतरे में रहती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें