आवक बढ़ने के साथ ही सब्जियों की कीमत हुई सस्ती
आवक बढ़ने के साथ ही सब्जियों की कीमत में अचानक से गिरावट आई है। सोमवार को रांची के सब्जी बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल थी। सब्जी विक्रेता भी खुश नजर आए। सभी के यहां हरी सब्जियां भरपूर मात्रा में...
आवक बढ़ने के साथ ही सब्जियों की कीमत में अचानक से गिरावट आई है। सोमवार को रांची के सब्जी बाजारों में लोगों की काफी चहल-पहल थी। सब्जी विक्रेता भी खुश नजर आए। सभी के यहां हरी सब्जियां भरपूर मात्रा में उपलब्ध थीं। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से किसान भी बाजार में सीधे सब्जी बेचने पहुंचे हुए थे।
सोमवार को नागा बाबा खटाल, लालपुर, कोकर, डोरंडा और हरमू के सब्जी बाजार में लोगों ने सब्जी की खूब खरीदारी की। यहां हरी सब्जियों का भरमार था। बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र से किसान ऑटो, बाइक समेत अन्य वाहन से यहां सब्जी बेचने के लिए पहुंचे हुए थे।
इटकी, नगड़ी, भरनो, मांडर, पिठोरिया, ओरमांझी आदि जगह से सब्जियां रांची के बाजार में सोमवार सुबह आई। ग्राहकों की भीड़ से विक्रेता उत्साहित नजर आए, क्योंकि कुछ दिनों से बाजार में न सब्जियां थीं और न ही ग्राहक। दरअसल, पुलिस की सख्ती के कारण पिछले कुछ दिनों से रांची के बाजार में सब्जियों की आवक कम हो गई थी।
हरी सब्जियों की किल्लत शुरू हो गई थी। बाजार में किसी विक्रेता के यहां हरी सब्जियां नहीं मिल रही थीं। सब्जी विक्रेताओं के साथ ही किसानों का कहना था कि पुलिस बेवजह परेशान करते हुए गाड़ी पकड़ रही है। ऐसे में गांवों से किसान सब्जी बेचने के लिए बाजार नहीं आ रहे थे और न सब्जी विक्रेता गांव में जाकर सब्जी खरीद रहे थे। इसके कारण गांव में किसानों के पास सब्जियां खराब हो रही थी और बाजार में इसकी कीमत बढ़ गई थी। सोमवार को लोगों ने राहत की सांस ली।
छह दिनों से बंद है डेली मार्केट
डेली मार्केट पिछले छह दिनों से पूरी तरह से बंद है। इसके कारण फल और सब्जी का बाजार नहीं लग रहा है। बाजार नहीं लगने के कारण थोक विक्रेता के साथ किसान भी परेशान हैं, क्योंकि विक्रेताओं ने सब्जियों की खरीद किसानों से बंद कर दी है। जिन सब्जियों का ऑर्डर पहले किया गया था, वैसी सब्जियां विक्रेताओं ने अन्य सब्जी बाजार में बिक्री कर दी। थोक विक्रेताओं का कहना है कि डेली मार्केट से रांची के अन्य सब्जी बाजार में फल और सब्जियों की सप्लाई होती है। मार्केट खुलने के साथ सब्जियां की कीमत में और गिरावट आएगी।
बाजार में नीबू की किल्लत
सब्जी बाजार में इस समय सबसे ज्यादा किल्लत नीबू की हो रही है। नीबू खरीदने के लिए सोमवार को ग्राहक एक से दूसरे विक्रेता के यहां भटकते हुए मिले। हालांकि कुछ सब्जी विक्रेता लोकल नीबू काफी महंगे दर पर बेच रहे हैं। इनका कहना है कि दूसरे राज्यों से नीबू की गाड़ी पिछले एक सप्ताह से नहीं आई है। बाजार में बढ़िया नीबू 15 रुपये के दो पीस बिक रहे हैं। कुछ दिन पहले तक दस रुपये में चार नीबू बिकता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।